Anupama Serial Update: अनुपमा में होने वाला है हाई-वोल्टेज ड्रामा, काव्या-वनराज की वापसी से शाह परिवार में मचेगा बवाल

स्टार प्लस का शो अनुपमा जल्द ही नए ट्विस्ट और टर्न्स के साथ लौट रहा है। काव्या-वनराज की वापसी, लीला का राज और तोषु की चालें शाह हाउस में ड्रामे का नया तूफान खड़ा करेंगी।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 21 September 2025, 3:35 PM IST
google-preferred

Mumbai: स्टार प्लस का सबसे चर्चित शो अनुपमा लगातार दर्शकों का दिल जीत रहा है। हर एपिसोड में नए ट्विस्ट और इमोशंस से भरे पल देखने को मिल रहे हैं। यही वजह है कि इस सीरियल की TRP लगातार ऊंचाई पर बनी हुई है। अब आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों के लिए बड़ा धमाका होने वाला है। काव्या और वनराज की वापसी से शाह हाउस का माहौल पूरी तरह बदल जाएगा।

काव्या की धमाकेदार एंट्री

कहानी में जल्द ही अनुपमा की सौतन काव्या शाह हाउस में कदम रखेंगी। वह अपनी बेटी माही से मिलने आएंगी। काव्या की मौजूदगी से घर का माहौल एक बार फिर से तनावपूर्ण हो जाएगा। उनकी चालाकी और सत्ता पाने की लालसा घर के अंदर नई टकराव की वजह बनेगी। काव्या का यह अंदाज दर्शकों को इमोशनल और हाई-वोल्टेज ड्रामे से भरपूर एपिसोड्स का मजा देगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by hindidrama (@anu.pamaa.1) 

वनराज और अनुपमा आमने-सामने

काव्या के साथ ही वनराज भी एक बार फिर अनुपमा की जिंदगी में हलचल मचाने लौटेंगे। उनकी एंट्री से अनुपमा और वनराज के बीच पुरानी बहस और तकरार देखने को मिलेगी। फैंस जो लंबे समय से इस जोड़ी के पुराने टकराव वाले सीन को मिस कर रहे थे, वे अब फिर से टीवी स्क्रीन पर उन्हीं यादगार पलों को देख पाएंगे।

लीला का राज होगा सक्रिय

वनराज की वापसी के साथ ही शाह हाउस में लीला का राज भी फिर से सक्रिय हो जाएगा। लीला हमेशा से घर में विवाद और तनाव का कारण रही हैं। उनकी मौजूदगी से नए संघर्षों की शुरुआत होगी। अनुपमा को हर तरफ से विरोध और चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।

Anupama Serial Update: शो में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा, बेटे से लेकर बेटी राही तक सबका हिसाब लेगी अनुपमा

तोषु की नई चालें

इतना ही नहीं, वनराज और काव्या की वापसी के बाद तोषु भी घर में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश करेगा। वह न केवल शाह हाउस में अपनी स्थिति मजबूत करेगा बल्कि किंजल को ब्लैकमेल करने की भी योजना बनाएगा। ऐसे में अनुपमा को अपने बेटे को सबक सिखाने के लिए नई रणनीति तैयार करनी होगी।

अनुपमा का वेकेशन

इन सब ड्रामों के बीच दर्शकों को हल्के-फुल्के पलों का भी आनंद मिलेगा। अनुपमा अपनी दोस्त देविका और बहू किंजल के साथ लंबे वेकेशन पर जाने वाली हैं। इस दौरान तीनों जिंदगी को नए अंदाज में जीने का फैसला करेंगी। अनुपमा देविका की टू-डू लिस्ट पूरी करने में मदद करेंगी। इससे दर्शकों को हल्की-फुल्की मस्ती और इमोशनल पलों का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा।

Anupama Update: शो में आएगा अब तक का जबरदस्त मोड़, गौतम की खुलेगी पोल, दर्शकों को मिलेगा बड़ा सरप्राइज

दर्शकों को मिलेगा डबल डोज़

आने वाले एपिसोड्स में काव्या और वनराज की धमाकेदार एंट्री, लीला का राज, तोषु की चालबाजियां और अनुपमा का वेकेशन मिलकर शो को और रोमांचक बना देंगे। दर्शक जहां एक ओर शाह हाउस में गहराते विवाद देखेंगे, वहीं दूसरी ओर अनुपमा के साथ दोस्ती और खुशियों से भरे पल भी एंजॉय करेंगे।

Location :