Anupama Serial Update: शो में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा, बेटे से लेकर बेटी राही तक सबका हिसाब लेगी अनुपमा

टीवी सीरियल अनुपमा में गणपति विसर्जन एपिसोड के दौरान दर्शकों को जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा। अनुपमा अपने बेटे तोषू, गौतम गांधी और बेटी राही से हिसाब बराबर करती दिखेगी। प्रोमो वीडियो में ढोल वाले डंडे से तोषू की पिटाई और गौतम को गिराकर मारने का दृश्य शामिल है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 16 September 2025, 5:50 PM IST
google-preferred

Mumbai: टीवी शो अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो सामने आ गया है, जिसने दर्शकों में उत्सुकता और उत्साह दोनों बढ़ा दिए हैं। आगामी एपिसोड में गणपति विसर्जन के दौरान परिवार के अंदर बड़ा टकराव देखने को मिलेगा। अनुपमा अपने परिवार के लोगों से हिसाब-किताब करने के लिए सामने आएगी। प्रोमो में दिखाया गया है कि वह अपने बेटे तोषू से लेकर गौतम गांधी और बेटी राही तक सभी को सबक सिखाएगी।

तोषू को डंडे  से पीटेगी अनुपमा

वीडियो में सबसे पहले तोषू का मामला सामने आता है। विसर्जन के दौरान तोषू को उन गुंडों द्वारा पकड़ लिया जाता है जिनका पैसा उसके कारण डूब गया था। पिटाई से डरकर तोषू अपनी मां अनुपमा के पास भागता है और उसके पैरों में गिरकर माफी मांगता है। अनुपमा, जो पहले से अपने बेटे की हरकतों से परेशान है, उसे ढोल पीटने वाले डंडे से सबके सामने पीटती है। उसकी पत्नी और बेटी भी यह दृश्य देखती हैं। अनुपमा का गुस्सा साफ झलकता है क्योंकि उसका बेटा बार-बार पैसों के लालच में ऐसे काम कर बैठता है जो पूरे परिवार को मुश्किल में डाल देते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus) 

गौतम गांधी का पर्दाफाश

इसके बाद प्रोमो में गौतम गांधी का भी पर्दाफाश होता है। गौतम की वजह से अनुपमा एक बड़े मुकाबले में हारते-हारते बचती है। अनुपमा अपना गुस्सा जाहिर करते हुए बड़ा डंडा उठाकर गौतम के पैर पर मारती है। वीडियो में दिखाया गया है कि वसुंधरा कोठारी अपने दामाद को बचाने की कोशिश करती हैं, लेकिन पराग और बाकी सदस्य उनका साथ नहीं देते। अनुपमा गौतम को गिराकर बार-बार मारती है। ऐसा कहा जा रहा है कि एक वीडियो क्लिप सामने आएगी जिससे गौतम की सभी गलत हरकतें उजागर हो जाएंगी।

Anupama Upcoming Episode: अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में होगा जबरदस्त ड्रामा, रूपाली गांगुली ने किया बड़ा खुलासा

अंत में अनुपमा राही का सामना

अंत में अनुपमा अपनी बेटी राही का भी सामना करती है। प्रोमो में राही अपनी मां के सामने एटिट्यूड में खड़ी दिखती है। अनुपमा उससे सीधे सवाल करेगी और उसे सबक सिखाने का प्रयास करेगी। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वह राही पर हाथ उठाएगी या नहीं, लेकिन प्रोमो संकेत देता है कि अनुपमा उसे उसकी गलतियों का एहसास कराएगी।

Anupama Serial: अनुपमा बनी डांस क्वीन, लेकिन बेटी राही के तानों और तोशू की हार ने बढ़ाई मुश्किलें; खुशी अधूरी

इस एपिसोड में पारिवारिक रिश्तों की जटिलता, पैसे के लिए लालच और विश्वासघात जैसे मुद्दों को उजागर किया जाएगा। अनुपमा का गुस्सा और उसका न्याय का तरीका दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है। आने वाले एपिसोड में यह देखना रोचक होगा कि अनुपमा अपने परिवार को कैसे संभालती है और क्या वह उन्हें सही राह दिखा पाएगी या नहीं।

Location :