Anupama Serial: अनुपमा बनी डांस क्वीन, लेकिन बेटी राही के तानों और तोशू की हार ने बढ़ाई मुश्किलें; खुशी अधूरी

सीरियल अनुपमा के ताजा एपिसोड में अनु की जीत के बावजूद उसके जीवन में तनाव बढ़ता जा रहा है। बेटी राही मां को नीचा दिखा रही है और बेटा तोशू करोड़ों का नुकसान कर बैठा है। इस बीच देविका अनुपमा को अपनी सेहत को लेकर संकेत देती है, पर अनु उसकी गंभीरता नहीं समझ पाती।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 14 September 2025, 3:48 PM IST
google-preferred

Mumbai: स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक अनुपमा के ताजा एपिसोड में फैंस को इमोशनल झटका देने वाला ट्रैक दिखाया जा रहा है। डांस प्रतियोगिता में कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद अनुपमा ने जीत हासिल कर ली है। लेकिन इस जीत का स्वाद उसके लिए मीठा नहीं बल्कि कड़वा बन गया है।

दरअसल, अनु की बेटी राही, जिसे अपनी मां से प्रेरणा लेनी चाहिए थी, वह हार के बाद गुस्से में है। कोठारी परिवार के सदस्यों ने राही को उसकी हार के लिए ताने मार दिए हैं, जिससे उसका गुस्सा और भी बढ़ गया है। राही को अपनी मां की जीत रास नहीं आ रही और वह उसे बेइज्जत करने लगती है।

राही ने की मां अनुपमा की बेइज्जती

प्रतियोगिता जीतने के बाद अनुपमा सबसे पहले अपनी बेटी राही से बात करने की कोशिश करती है। वह चाहती है कि राही उसकी भावनाओं को समझे और यह स्वीकार करे कि जीत उसकी मेहनत का फल है। लेकिन राही का व्यवहार अनु को आहत कर देता है। राही अनु से कहती है, "तुमने सब बर्बाद कर दिया... सिर्फ खुद की जीत देखी, मेरी इज्जत, मेरी मेहनत और मेरी पहचान सब मिटा दी।" अनुपमा अपनी बेटी के इन शब्दों से टूट जाती है।

Anupama Upcoming Episode: अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में होगा जबरदस्त ड्रामा, रूपाली गांगुली ने किया बड़ा खुलासा

Anupama wins the dance competition

अनुपमा ने जीती डांस प्रतियोगिता

तोशू की सट्टेबाजी ने मचाया भूचाल

सीरियल का दूसरा बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब अनुपमा का बेटा तोशू, जो पहले ही कई समस्याओं में उलझा था, अब सट्टेबाजी की वजह से बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है। तोशू ने राही के जीतने पर करोड़ों रुपये दांव पर लगा दिए थे। लेकिन जब राही हार गई तो उसकी सारी रकम डूब गई। अब उसे चारों तरफ से कॉल आ रहे हैं, जो लोग उससे पैसे की मांग कर रहे हैं। तोशू टेंशन में है, उसका मानसिक संतुलन बिगड़ रहा है। वह किसी का फोन नहीं उठा रहा और अंदर ही अंदर टूट रहा है। यही वह स्थिति है जिसने फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या तोशू अपने पिता वनराज की तरह भाग जाएगा?

Anupama Serial: अनुपमा में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट, डांस कॉम्पिटिशन में बनेगी विनर, लेकिन परिवार में मचेगा हड़कंप

देविका हेल्थ को लेकर देती बड़ा हिंट

इस सब के बीच अनुपमा की सबसे करीबी दोस्त देविका एक सशक्त सहारा बनकर सामने आती है। वह अनु को समझाती है कि हर किसी को जिंदगी में जीत की खुशी मनाने का हक है और अनु को भी वही करना चाहिए। देविका कहती है कि अगर राही जीतती, तो भी तुम दुखी ही रहती। क्योंकि तुम खुद को कभी स्वीकार नहीं कर पाती हो। अब जब तुमने मेहनत से कुछ हासिल किया है, तो उसे अपने अंदर समेटो, जियो। हालांकि इस इमोशनल मोमेंट के बीच देविका अपनी सेहत को लेकर भी संकेत देती है, जिसे अनुपमा गंभीरता से नहीं लेती। फैंस को लग रहा है कि यह आने वाले एपिसोड्स में देविका की बीमारी का संकेत हो सकता है।

Location :