‘तुलसी’ को पीछे छोड़ आगे निकली ‘अनुपमा’, ‘तारक मेहता…’ की TRP में भी बढ़त; देखें सप्ताह के टॉप 5 शोज़
32वें हफ्ते की बार्क टीआरपी रिपोर्ट जारी हो गई है, जिसमें टीवी शोज़ की पॉपुलैरिटी में कई उलटफेर देखने को मिले हैं। जहां अनुपमा ने अपनी टॉप पोजीशन बरकरार रखी, वहीं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने दूसरे पायदान पर छलांग लगाई है। जानिए इस हफ्ते कौन से शो चमके और किसे लगा झटका।