TV Serial: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट, क्या नॉयना की नई चाल से बदल जाएगी तुलसी-मिहिर की जिंदगी
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के आने वाले एपिसोड में कहानी और दिलचस्प मोड़ लेगी। तुलसी, मिहिर, नॉयना और वृंदा के बीच रिश्तों का ताना-बाना अब उलझने वाला है। जहां नॉयना अपनी चाल से मिहिर को इमोशनल करेगी, वहीं वृंदा पर टूटेगा बड़ा संकट।