Anupama में आने वाला धमाकेदार ट्विस्ट, मां-बेटी का बुरा हाल हुआ उजागर; क्या राही को ‘अनुपमा’ बचा पाएगी?
रुपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ में आने वाला है नया ट्विस्ट। राही का किडनैप और अनुपमा की बेटी को ढूंढने की कोशिशें, प्रार्थना की बिगड़ती तबीयत और परिवार में हलचल। शो में दर्शक देखेंगे भावनाओं और साहस की परीक्षा, जहां अनुपमा की मातृत्व शक्ति होगी मुख्य आकर्षण।