हिंदी
TRP रिपोर्ट वीक 41 में अनुपमा ने फिर मारी बाजी जबकि क्योंकि सास भी कभी बहू थी नंबर 2 पर रही। बिग बॉस 19 और पति पत्नी और पंगा की रेटिंग में उछाल देखा गया। जानिए इस हफ्ते कौन-सा शो रहा टॉप 10 में और किसे दर्शकों ने किया पसंद।
टीआरपी लिस्ट में अनुपमा एक फिर नंबर वन
Mumbai: टीवी दर्शकों के लिए इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट (TRP List Week 41) जारी हो चुकी है। मनोरंजन जगत के बड़े और छोटे सभी चैनलों पर दिखाए जा रहे शोज के बीच इस बार भी जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। दर्शकों ने अपने पसंदीदा शोज को लगातार सपोर्ट किया है, जिसकी वजह से कई पुराने सीरियल्स ने फिर से टीआरपी चार्ट में अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है। वहीं कुछ नए शोज ने भी पहली बार लिस्ट में एंट्री लेकर सबका ध्यान खींचा है।
रुपाली गांगुली स्टारर शो ‘अनुपमा’ ने एक बार फिर टीआरपी लिस्ट में नंबर वन की पोजीशन हासिल कर ली है। इस हफ्ते शो को 2.3 रेटिंग मिली है। लगातार कई हफ्तों से यह शो शीर्ष पर बना हुआ है। अनुपमा के ताजे एपिसोड्स में चल रहे इमोशनल और ड्रामेटिक ट्विस्ट दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं। शो की कहानी और मजबूत परफॉर्मेंस ने इसे फिर से दर्शकों का फेवरेट बना दिया है।
स्मृति ईरानी की वापसी वाला शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ इस बार भी दूसरे स्थान पर है। शो को 2.2 रेटिंग मिली है। मेकर्स लगातार कहानी में दिलचस्प मोड़ लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन फिर भी ‘अनुपमा’ को पीछे छोड़ना उनके लिए अभी मुश्किल साबित हो रहा है।
तीसरे पायदान पर इस हफ्ते भी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने अपनी जगह बनाए रखी है। शो को 1.9 रेटिंग मिली है। पारिवारिक ड्रामा और रिश्तों की जटिल कहानी के कारण यह सीरियल दर्शकों के बीच लगातार लोकप्रिय बना हुआ है। इसके साथ ही, ‘उड़ने की आशा: सपनों का सफर’ को भी 1.9 रेटिंग मिली है, लेकिन यह शो चौथे नंबर पर रहा।
इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में टॉप 10 में कई पुराने और नए शोज शामिल हैं।
इस हफ्ते ‘बिग बॉस 19’ की रेटिंग में उछाल देखने को मिला है। शो को 1.3 रेटिंग मिली है और यह 12वें स्थान पर रहा। दर्शकों को इस सीजन का कॉन्सेप्ट और नए प्रतिभागी पसंद आ रहे हैं। वहीं ‘मंगल लक्ष्मी’ ने 1.4 रेटिंग के साथ 11वें नंबर पर अपनी जगह बनाई है।
इस बार कई नए सीरियल्स ने एंट्री लेकर मुकाबला और भी रोमांचक बना दिया है। ‘गंगा माई की बेटियां’ जैसे नए शोज का टॉप 10 में आना इस बात का संकेत है कि दर्शक अब नए विषयों और कहानियों को भी अपनाने लगे हैं।