TRP list: ‘बिग बॉस 19’ को पीछे छोड़ टीवी दर्शकों की पहली पसंद बनीं ‘अनुपमा’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी

टीवी की दुनिया में इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है। अनुपमा ने फिर नंबर 1 की कुर्सी बरकरार रखी, जबकि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने जोरदार वापसी की।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 20 September 2025, 5:06 PM IST
google-preferred

Mumbai: टीवी शोज की लोकप्रियता हर हफ्ते आने वाली टीआरपी रिपोर्ट से तय होती है। दर्शकों की पसंद-नापसंद ही किसी शो को नंबर 1 बनाती है तो किसी को नीचे धकेल देती है। इस बार की रिपोर्ट में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं। जहां लंबे समय से दर्शकों का दिल जीत रहा रूपाली गांगुली का शो ‘अनुपमा’ ने फिर से टॉप पोजीशन बरकरार रखी है, वहीं स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय स्टारर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने शानदार छलांग लगाकर दूसरा स्थान हासिल किया है।

अनुपमा ने बनाए रखा नंबर 1 का ताज

‘अनुपमा’ इस हफ्ते भी टीआरपी चार्ट में सबसे ऊपर रहा। शो को 2.4 की रेटिंग मिली है और इसकी पहुंच 3.4 मिलियन दर्शकों तक रही। पिछले हफ्ते यह शो 2.2 की रेटिंग के साथ भी टॉप पर था। लगातार कई सालों से इस शो ने दर्शकों का दिल जीता है और इसका क्रेज अभी भी कम नहीं हुआ है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by hindidrama (@anu.pamaa.1) 

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की धमाकेदार वापसी

पिछले हफ्ते चौथे स्थान पर खिसक गया यह शो इस हफ्ते मजबूती से वापसी करते हुए दूसरे पायदान पर आ गया है। 2.0 की स्थिर रेटिंग के साथ शो ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय की दमदार जोड़ी ने दर्शकों को फिर से जोड़े रखा है।

टॉप 5 में बना रहा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’

लंबे समय से दर्शकों के बीच लोकप्रिय यह शो 1.9 रेटिंग के साथ टॉप 5 में अपनी जगह बनाए हुए है। रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला की एक्टिंग और शो की कहानी दर्शकों को लगातार बांधे हुए है।

तुलसी को पीछे छोड़ आगे निकली अनुपमा तारक मेहताकी TRP में भी बढ़त; देखें सप्ताह के टॉप 5 शोज़

‘तुम से तुम तक’ में दिखी ग्रोथ

शरद केलकर का शो ‘तुम से तुम तक’ भी दर्शकों की पसंद बना हुआ है। पिछले हफ्ते पांचवें स्थान पर रहा यह शो अब एक पायदान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर आ गया है। इसे 1.8 रेटिंग मिली है। शो को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की रैंकिंग गिरी

पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इस हफ्ते थोड़ा पीछे हो गया है। पिछले हफ्ते दूसरे पायदान पर रहा यह शो अब 1.8 रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर खिसक गया है। हालांकि यह अभी भी टॉप 5 में बना हुआ है।

TRP की रेस में ‘अनुपमा’ इस सप्ताह भी आगे, दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं ये शो; देखें लिस्ट

बिग बॉस और केबीसी की हालत

सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस हफ्ते टॉप 5 से बाहर हो गया है। हालांकि 1.4 की रेटिंग के साथ यह टॉप 10 में जगह बनाए हुए है और नौवें स्थान पर पहुंचा है। वहीं, अमिताभ बच्चन का क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ की रैंकिंग काफी गिर गई है। इसे सिर्फ 0.7 रेटिंग मिली है और यह 31वें स्थान पर आ गया है।

Location :