

टीवी की दुनिया में टीआरपी लिस्ट हर हफ्ते दर्शकों के चॉइस को दिखाती है। इस बार भी ‘अनुपमा’ नंबर वन शो बना रहा, जबकि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने दूसरे स्थान पर जगह बनाई। वहीं, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ चौथे पायदान पर पहुंच गया और ‘बिग बॉस 19’ टॉप 10 से बाहर हो गया।
अनुपमा इस सप्ताह भी आगे
Mumbai: भारतीय टीवी इंडस्ट्री में हर हफ्ते आने वाली टीआरपी लिस्ट दर्शकों की पसंद और शोज की लोकप्रियता का सबसे बड़ा पैमाना होती है। इस बार भी राजन शाही का शो ‘अनुपमा’ नंबर 1 की कुर्सी पर मजबूती से कायम है। रुपाली गांगुली के दमदार अभिनय और कहानी के उतार-चढ़ाव ने शो को 2.4 रेटिंग्स दिलाई हैं। लंबे समय से यह शो दर्शकों का चहेता बना हुआ है और हर बार टीआरपी चार्ट में टॉप पर पहुंच जाता है।
स्मृति ईरानी के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत करते हुए इस बार टीआरपी चार्ट में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। पहले यह शो तीसरे और चौथे स्थान पर घूम रहा था, लेकिन अब 2.0 रेटिंग्स पाकर सीधा दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। इससे साफ है कि दर्शक इस शो को एक बार फिर दिल से अपना रहे हैं।
दूसरे स्थान पर एक और शो ने एंट्री मारी है और वह है ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’। यह शो भी लंबे समय से दर्शकों के बीच लोकप्रिय है। वहीं, कॉमेडी सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ चौथे पायदान पर पहुंच गया है। शो की गिरती टीआरपी को देखकर यह सवाल उठ रहा है कि क्या मेकर्स को दर्शकों का मनोरंजन बनाए रखने के लिए कहानी में नया ट्विस्ट लाने की जरूरत है।
TRP की रेस में अनुपमा इस सप्ताह भी आगे, दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं ये शो; देखें लिस्ट
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की टीआरपी भले ही गिरी हो, लेकिन शो में दयाबेन यानी दिशा वकानी की वापसी की खबरें एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में दिशा को मुंबई में लालबागचा राजा के दर्शन करते हुए देखा गया। इसके बाद फैन्स कयास लगाने लगे कि क्या वह सात साल बाद शो में वापसी करने वाली हैं। अगर ऐसा होता है तो शो को फिर से पुरानी चमक मिल सकती है।
सबसे बड़ा झटका सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को लगा है। इस बार शो टीआरपी लिस्ट के टॉप 10 में भी जगह नहीं बना सका। इसे केवल 1.3 रेटिंग्स मिली हैं। दर्शकों के बीच इसका क्रेज धीरे-धीरे कम होता दिख रहा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर मेकर्स ने शो में जल्द ही कोई बड़ा बदलाव नहीं किया, तो यह शो अपनी पहचान खो सकता है।
TRP Race: टीवी की रानी बनी ‘अनुपमा’, फैंस के प्यार से फिर पहुंची शिखर पर, जानें किन्हें पछाड़ा