TV Serial: क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में आएगा बड़ा ट्विस्ट, परिधि का राज खोलेगी तुलसी
एकता कपूर का पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ नए ट्विस्ट और टर्न से भरा हुआ है। जल्द ही कहानी में बड़ा खुलासा होने वाला है जब तुलसी अपनी बेटी परिधि के राज से पर्दा उठाएगी। नॉयना और तुलसी के बीच मिहिर को लेकर बढ़ती तनातनी भी शो को और रोचक बनाएगी।