

हर हफ्ते दर्शकों को बेसब्री से इंतजार होता है टीआरपी लिस्ट का, जिससे उन्हें अपने पसंदीदा शोज की लोकप्रियता का पता चलता है। 29वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग में काफी उलटफेर देखने को मिला है, जहां कुछ शोज ने वापसी की है तो कुछ नीचे फिसल गए हैं। इस हफ्ते अनुपमा ने धमाकेदार वापसी करते हुए नंबर वन की कुर्सी दोबारा हासिल कर ली है।
अनुपमा (Img: Pinterest)
Mumbai: हर हफ्ते की तरह इस गुरुवार को भी बार्क (BARC) की ओर से टीवी शोज की 29वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं लाखों दर्शक, ताकि जान सकें कि इस बार कौन सा शो टॉप पर रहा और किसे झेलनी पड़ी गिरावट। इस हफ्ते की सबसे बड़ी खबर यह रही कि स्टार प्लस का लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ फिर से नंबर वन बन गया है।
पिछले कुछ हफ्तों से अनुपमा की रैंकिंग में गिरावट देखी जा रही थी, और यह शो टॉप 3 से बाहर भी हो गया था। लेकिन 29वें हफ्ते में फैंस के प्यार और दिलचस्प कहानी की बदौलत अनुपमा ने वापसी करते हुए पहला स्थान हासिल किया है।
दूसरे और तीसरे स्थान पर कौन?
नंबर दो पर राजन शाही का ही दूसरा शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ रहा, जो पिछले हफ्ते नंबर एक पर था। यह शो पिछले 16-17 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है और अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है।
तीसरे नंबर पर सबका पसंदीदा कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बना हुआ है। इन दिनों शो में जेठालाल पर मुसीबतों के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि उसके 25 लाख रुपये गलत हाथों में चले गए हैं और वह व्यक्ति पैसे लौटाने से मना कर रहा है। यही ट्विस्ट दर्शकों को बांधे हुए है।
बाकी शोज की स्थिति
चौथे नंबर पर इस बार ‘लाफ्टर शेफ’ रहा, जिसका पिछले हफ्ते ग्रैंड फिनाले हुआ। फिनाले को दर्शकों ने बहुत पसंद किया और शो ने अच्छी टीआरपी बटोरी।
पांचवें नंबर पर ‘उड़ने की आशा’ रहा, जो पिछले हफ्ते चौथे स्थान पर था।
छठे नंबर पर ‘तुम से तुम तक’, जबकि सातवें नंबर पर ‘मंगल लक्ष्मी’ बना हुआ है।
आठवां स्थान ‘मंगल लक्ष्मी: लक्ष्मी का सफर’ को मिला, जो उसी ब्रांड की एक स्पिन-ऑफ कहानी है। नौवें नंबर पर ‘झनक’ और दसवें नंबर पर ‘वसुधा’ को जगह मिली है।
एकता कपूर का शो टीआरपी में फिसला
टीवी की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर के शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ की हालत इस हफ्ते कुछ खास नहीं रही। यह शो टीआरपी में काफी पीछे खिसक कर 35वें स्थान पर पहुंच गया है, जो एक बड़ा झटका है।