तुलसी की वापसी पर मचा घमासान, ‘Anupamaa’ से तुलना पर क्या बोले एक्टर?
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के कबूलनामा प्रोमो ने फैंस को रोमांचित कर दिया है। लेकिन जैसे ही तुलना ‘अनुपमा’ से शुरू हुई, अभिनेता हितेन तेजवानी ने साफ कहा—लोग फैसला खुद करेंगे। उन्हें आने दीजिए, फिर तय करें कौन बेहतर है।