

मुंबई के फिल्म सिटी में आज अनुपमा टीवी सीरियल के सेट पर आग लग गई। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर
अनुपमा के सेट पर लगी आग
मुंबई: गोरेगांव स्थित दादासाहेब फाल्के चित्रनगरी (फिल्म सिटी) में सोमवार, 23 जून की सुबह टीवी के सबसे लोकप्रिय सीरियल ‘अनुपमा’ के सेट पर भीषण आग लग गई। यह आग इतनी भयावह थी कि इसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। जानकारी के अनुसार, इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन सेट को भारी नुकसान पहुंचा है। आग की लपटों ने पूरे सेट को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लाखों-करोड़ों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आज सुबह करीब 5 बजे लगी इस आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। आसमान में धुएं का गुबार छा गया, जिससे आसपास का माहौल तनावपूर्ण हो गया। सेट पर उस समय सिक्योरिटी गार्ड और कुछ कर्मचारी मौजूद थे, क्योंकि सुबह 7 बजे की शिफ्ट शुरू होने वाली थी। इस वजह से सेट पर कोई कलाकार या अन्य स्टाफ मौजूद नहीं था, जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया। आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और कुछ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
मुंबई: गोरेगांव फिल्म सिटी में सीरियल 'अनुपमा' के सेट पर अचानक भड़की आग
➡️फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
➡️सेट को हुआ भारी नुकसान
➡️किसी के घायल होने की सूचना नहीं#Anupamaa #TVSerial #RupaliGanguly #fire #FilmCity #Goregaon pic.twitter.com/Wx1GIvxoDL— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 23, 2025
शॉर्ट सर्किट की आशंका
बताया जा रहा है कि फिल्म सिटी में ‘अनुपमा’ के दो सेट हैं, जिनमें से एक फिल्म सिटी ऑफिस के पास और दूसरा सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सेट के सामने है। यह आग ऑफिस के पास वाले सेट पर लगी। इस सेट के ठीक बगल में अमर उपाध्याय के शो ‘डोरी’ का सेट भी है, लेकिन सौभाग्यवश उस सेट को कोई नुकसान नहीं हुआ। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में बिजली के शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
कई बार हो चुके हैं हादसे
दरअसल, यह पहली बार नहीं है जब ‘अनुपमा’ के सेट पर कोई हादसा हुआ हो। करीब छह महीने पहले ‘बिग बॉस’ वाले सेट पर एक कैमरा असिस्टेंट की करंट लगने से मौत हो गई थी। इसके अलावा, 2023 में स्टार प्लस के ही एक अन्य लोकप्रिय सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के सेट पर भी आग लगी थी, जिसमें पूरा सेट जलकर खाक हो गया था।
टीवी का नंबर वन शो है अनुपमा
गौरतलब है कि ‘अनुपमा’ स्टार प्लस का नंबर वन सीरियल है, जो पिछले पांच सालों से दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है। 23 जुलाई 2020 को शुरू हुए इस शो में रुपाली गांगुली मुख्य भूमिका निभा रही हैं। राजन शाही द्वारा निर्मित यह सीरियल टीआरपी रेटिंग में हमेशा शीर्ष पर रहता है। इस हादसे से शो के प्रशंसकों में चिंता है, लेकिन राहत की बात यह है कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। फिल्म सिटी प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीमें आग पर काबू पाने और नुकसान का आकलन करने में जुटी हैं। इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है।