Maharajganj News: कोल्हुई में टूटा बिजली का केबल, चिंगारियों से दहशत, समय रहते जानें कैसे टला हादसा?
महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के बनरसिंहा कला गांव में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। भारी बारिश के चलते एक मकान से जुड़ा बिजली कनेक्शन का तार टूटकर गिर गया। तार में करंट होने से चिंगारियां और धुआं निकलने लगा, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।