हल्द्वानी के रजाई-गद्दों की दुकान में अचानक लगी भीषण आग, लोगों की तत्परता से टली बड़ी विपत्ति; जानें हादसे का कारण

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में रजाई–गद्दों की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। स्थानीय लोगों और दमकल की तत्परता से बड़ी दुर्घटना टली। अनुमानित नुकसान 50–60 हजार रुपये, किसी की जान नहीं गई।

Haldwani: नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के बनभूलपुरा क्षेत्र में गुरुवार रात अचानक हड़कंप मच गया। लाइन नंबर एक पर स्थित एक रजाई–गद्दों की दुकान से धुआं उठने लगा। दुकान मदरसे के नीचे होने के कारण आग का पता नहीं चल पाया। जैसे ही शटर की दरारों से धुआं बाहर आया, नमाज अदा करके लौट रहे कुछ लोगों की नजर उस पर पड़ी।

दुकान मालिक को तुरंत दी गई सूचना

धुआं देखकर लोगों ने तुरंत दुकान मालिक मोहम्मद निजाम को सूचना दी। शटर खोलते ही अंदर जमा रुई और गद्दों में आग फैल चुकी थी। लपटें तेजी से ऊपर तक पहुंच गईं। स्थिति इतनी गंभीर थी कि कुछ ही मिनटों में आग ने बगल की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत किया प्रयास

स्थानीय लोगों ने घबराहट के बावजूद बाल्टियों से पानी डालना शुरू किया। उसी समय सबमर्सिबल पंप चालू कर पाइप से पानी की आपूर्ति भी की गई। लोगों की तत्परता ने आग को और फैलने से रोकने में मदद की।

हल्द्वानी काठगोदाम में सड़क चौड़ीकरण ने पकड़ी रफ्तार, अवैध अतिक्रमण हटाने में जुटा प्रशासन; जानें क्या है मामला

दमकल की कार्रवाई और आग पर काबू

इस बीच, दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। लगभग 30-35 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह रोका जा सका। अधिकारियों ने बताया कि आग जल्दी पकड़ी जा सकी, अन्यथा आसपास की कई दुकानें खतरे में पड़ सकती थीं।

मालिक के मुताबिक नुकसान

दुकान मालिक मोहम्मद निजाम ने बताया कि दुकान में जमा रुई और गद्दों के कारण आग तेजी से फैल गई। उन्होंने अनुमान लगाया कि आग से करीब 50–60 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि, लोगों की मदद और दमकल की समय पर कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

स्थानीय लोगों की सराहना

स्थानीय लोग और दुकानदार भी इस घटना में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए सराहे गए। उन्होंने बताया कि अगर तत्काल प्रतिक्रिया नहीं होती, तो नुकसान और बड़ा हो सकता था। नगर निगम और पुलिस की टीम ने भी आग पर काबू पाने में योगदान दिया।

हल्द्वानी में सड़क किनारे खड़ी इनोवा बनी आग का गोला, मिनटों में जलकर खाक हुई कार, पढ़ें पूरी खबर

सुरक्षा और चेतावनी

इस घटना से यह स्पष्ट हुआ कि इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट और ज्वलनशील सामानों के पास सुरक्षा बेहद जरूरी है। दुकानदारों को आग बुझाने के उपकरण और समय पर अलर्ट सिस्टम रखना चाहिए। प्रशासन ने भी आग लगने की घटनाओं से सावधान रहने की चेतावनी जारी की।

Location : 
  • Haldwani

Published : 
  • 23 January 2026, 3:37 PM IST

Advertisement
Advertisement