हल्द्वानी काठगोदाम में सड़क चौड़ीकरण ने पकड़ी रफ्तार, अवैध अतिक्रमण हटाने में जुटा प्रशासन; जानें क्या है मामला

हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र में 4 करोड़ रुपये की लागत से सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का कार्य तेज हो गया है। प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इससे जाम की समस्या कम होने की उम्मीद है।

Haldwani: नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित काठगोदाम क्षेत्र में लंबे समय से अटका सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का कार्य अब तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिला प्रशासन ने करीब 4 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित इस महत्वाकांक्षी परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इससे क्षेत्र में विकास की नई उम्मीदें जगी हैं।

काठगोदाम तिराहा से गौला पुल तक चलेगा काम

यह सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य काठगोदाम तिराहा से लेकर गौला पुल तक किया जा रहा है। यह मार्ग न केवल हल्द्वानी बल्कि पहाड़ी जिलों को जोड़ने वाला प्रमुख प्रवेश द्वार माना जाता है। सड़क की वर्तमान स्थिति के कारण यहां अक्सर जाम की समस्या बनी रहती थी, जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

प्रशासनिक निगरानी में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग (PWD) और नगर निगम की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। जेसीबी मशीनों की मदद से सड़क किनारे किए गए अवैध निर्माण हटाए गए। इस दौरान पूरे क्षेत्र में प्रशासनिक निगरानी रही ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न फैले।

हल्द्वानी में सड़क किनारे खड़ी इनोवा बनी आग का गोला, मिनटों में जलकर खाक हुई कार, पढ़ें पूरी खबर

बिजली लाइनों को किया जा रहा शिफ्ट

सड़क चौड़ीकरण में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए बिजली विभाग भी सक्रिय नजर आया। सड़क किनारे मौजूद बिजली के खंभों और लाइनों को सुरक्षित तरीके से शिफ्ट किया जा रहा है, ताकि निर्माण कार्य बिना रुकावट पूरा किया जा सके और भविष्य में किसी प्रकार की तकनीकी समस्या न आए।

पहले दिए गए थे नोटिस

प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया कि अतिक्रमणकारियों को पहले ही नोटिस जारी कर दिए गए थे। उन्हें स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए पर्याप्त समय भी दिया गया था। बावजूद इसके कई लोगों ने नोटिस को नजरअंदाज किया, जिसके बाद प्रशासन को सख्त कदम उठाने पड़े।

स्थानीय लोगों का मिला सहयोग

कार्रवाई के दौरान यह देखने को मिला कि कई स्थानीय लोग स्वयं अपने स्तर पर अतिक्रमण हटाने में प्रशासन का सहयोग कर रहे थे। इससे यह संदेश गया कि क्षेत्र की जनता भी विकास कार्यों को लेकर गंभीर है और प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहती है।

जाम से मिलेगी राहत

सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण पूरा होने के बाद इस मार्ग पर यातायात काफी हद तक सुगम हो जाएगा। काठगोदाम क्षेत्र में लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी और पर्यटकों के लिए भी आवागमन आसान होगा।

Nainital: हल्द्वानी में घर छोड़कर इसलिए भागे दो किशोर, पुलिस ने ऐसे किया सुपुर्द

शहर के प्रवेश द्वार की बदलेगी तस्वीर

सड़क के सौंदर्यीकरण के बाद काठगोदाम क्षेत्र, जो कि शहर का प्रमुख प्रवेश द्वार है, एक नई पहचान हासिल करेगा। बेहतर सड़क, व्यवस्थित यातायात और सौंदर्यीकरण से हल्द्वानी की छवि और अधिक आकर्षक बनेगी।

अभियान रहेगा जारी

प्रशासन ने साफ कहा है कि यह अभियान यहीं नहीं रुकेगा। भविष्य में भी विकास कार्यों में बाधा बनने वाले किसी भी अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियमानुसार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Location : 
  • Haldwani

Published : 
  • 22 January 2026, 5:18 PM IST

Advertisement
Advertisement