हल्द्वानी में मची भुट्टे की धूम: भुट्टा पार्टी में उमड़े सैकड़ों लोग, पहाड़ी व्यंजनों ने जीता दिल
हल्द्वानी में ‘अभ्युदय एक परिवर्तन’ संस्था द्वारा आयोजित भुट्टा पार्टी में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। आयोजन का उद्देश्य मक्का, मडुवा, झिंगोरा जैसे पारंपरिक मोटे अनाजों को बढ़ावा देना और युवा पीढ़ी को फास्ट फूड से दूर करना है।