Chandauli News: शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से डिलीवरी वैन बना आग का गोला, मचा हड़कंप

यूपी के चंदौली जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां 33 हजार वोल्ट के हाई टेंशन में शॉर्ट सर्किट की चिंगारी डिलीवरी वैन में फैल गई। ग्रामीणों ने समय रहते आग पर काबू पाया, फिर भी वाहन और हजारों का सामान जलकर राख हुआ।

Updated : 4 December 2025, 11:15 AM IST
google-preferred

Chandauli: जिले के धीना थाना क्षेत्र के मेंढ़ान गांव में बुधवार रात को एक हैरतअंगेज घटना घटी। यहां एक डिलीवरी पिकअप वाहन अचानक आग के गोले में बदल गया। हालांकि, समय रहते ग्रामीणों की मदद से फायर ब्रिगेड आने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

हाई वोल्टेज के बिजली तार के पास से गुजर रहा था पिकअप

घटना की जानकारी के अनुसार, डिलीवरी पिकअप वाहन उच्च वोल्टेज के बिजली तार के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान लगभग 33 हजार वोल्ट के हाई टेंशन लाइन में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे चिंगारी निकलकर पिकअप वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। पिकअप जैसे ही बिजली पोल से टकराया, उसकी चिंगारी ने वाहन को तेजी से घेर लिया और देखते ही देखते वाहन धू-धू कर जलने लगा।

Chandauli News: मुगलसराय में बहुचर्चित दवा कारोबारी की हत्या का खुला राज; मास्टरमाइंड समेत 3 गिरफ्तार

घटना के समय आसपास के ग्रामीण मौके पर मौजूद थे। उन्होंने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए समर शेबल की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। ग्रामीणों की तत्परता और साहस के चलते फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही आग पर नियंत्रण पा लिया गया। इससे यह सुनिश्चित हुआ कि कोई भी व्यक्ति गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।

Chandauli News

ग्रामीणों ने बुझाई आग (फोटो सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)

हालांकि, पिकअप में रखा हजारों का सामान जलकर राख हो गया। पिकअप वाहन में कई प्रकार के डिलीवरी आइटम रखे हुए थे, जिनमें खाद्य सामग्री, जरूरी सामान और पैकेज शामिल थे। आग लगने से वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

देखते ही देखते वाहन धू-धू कर जलने लगा वाहन

स्थानीय ग्रामीणों और घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि अगर ग्रामीण तुरंत नहीं पहुंचते और आग को नियंत्रित नहीं करते, तो यह घटना बड़ी दुर्घटना में बदल सकती थी। उन्होंने बताया कि पिकअप के मालिक समय पर वाहन को सुरक्षित स्थान पर नहीं ले जा सके, लेकिन ग्रामीणों की तत्परता ने बड़ा नुकसान होने से बचा लिया।

धीना थाना के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की पूरी जानकारी जुटाई। उन्होंने कहा कि आग लगने का मुख्य कारण हाई टेंशन लाइन में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि कोई भी लापरवाही वाहन चालक की नहीं थी। उन्होंने ग्रामीणों की बहादुरी की सराहना की और कहा कि उनकी तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।

Chandauli News: चंदौली में फिर दिखा तेज रफ्तार का खौफनाक कहर, मंजर देख दहला लोगों का दिल

घटना के बाद पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और आवश्यक सुरक्षा उपायों की सिफारिश की।  पिकअप वाहन मालिक ने कहा कि भले ही वाहन और सामान जलकर नष्ट हो गया, लेकिन किसी के जीवन की कोई हानि नहीं हुई, यह सबसे बड़ी राहत की बात है।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 4 December 2025, 11:15 AM IST