

चंदौली के पचफेड़वा गांव के पास नेशनल हाईवे-19 पर डंपर ने खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में डंपर चालक केबिन में फंस गया। घंटों चले रेस्क्यू के बाद उसे निकाला गया और गंभीर हालत में वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।
दर्दनाक सड़क हादसा
Chandauli: उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 19 पर आज एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। यह दुर्घटना पचफेड़वा गांव के समीप उस वक्त हुई, जब एक तेज़ रफ्तार डंपर ट्रक ने हाईवे किनारे खड़े एक ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डंपर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसका चालक केबिन में फंस गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और एनएचएआई (NHAI) की टीम को दी।
चंदौली में महिला की मौत पर सवाल, इलाज के दौरान गई जान; मायकेवालों ने कहा- हत्या की गई
सूचना मिलते ही अलीनगर थाना पुलिस, राहत एवं बचाव दल, और एनएचएआई की तकनीकी टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। घायल चालक को केबिन से बाहर निकालने के लिए क्रेन और गैस कटर की मदद ली गई। करीब दो घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद चालक को बुरी तरह क्षतिग्रस्त केबिन से सुरक्षित निकाला गया।
केबिन से निकालने के बाद घायल चालक की हालत बेहद गंभीर पाई गई। उसे तत्काल स्थानीय प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल चालक की पहचान दिल्ली यादव, निवासी मोतीहारी, बिहार के रूप में हुई है।
घटना के चलते हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर क्रेन और अन्य मशीनरी की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे कर यातायात सामान्य कराया।
घटना को लेकर स्थानीय लोगों में रोष देखने को मिला। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर तेज़ रफ्तार और अनियंत्रित ड्राइविंग आम बात हो गई है। हाईवे किनारे खड़े ट्रकों के कारण भी कई बार हादसे होते हैं।
Video: चंदौली में EO और कोतवाल आमने-सामने, बिना NOC निर्माण पर बवाल
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए डंपर और खड़ी ट्रक दोनों के मालिकों से संपर्क किया जा रहा है। यह हादसा एक बार फिर हाइवे पर यातायात सुरक्षा और सतर्कता की कमी को उजागर करता है।