हिंदी
एसपी आदित्य लांग्हे के मुताबिक, हत्याकांड को सुलझाने के लिए पुलिस की कुल नौ टीमें लगाई गई थीं। पुलिस ने अपनी कार्यवाही के दौरान 300 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके बाद हत्याकांड के सातवें दिन पुलिस को इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में सफलता मिल ही गई।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Chandauli: मुगलसराय में बहुचर्चित दवा कारोबारी की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने हत्याकांड की साजिश में शामिल मास्टरमाइंड समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस का दावा है कि दवा कारोबारी की हत्या प्रॉपर्टी के विवाद में शूटर को हायर कर कराई गई थी। पुलिस का दावा है कि जल्द ही शूटरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, प्रॉपर्टी खरीद फरोख्त और कब्जे को लेकर कारोबारी की हत्या की गई थी।
एसपी आदित्य लांग्हे के मुताबिक, हत्याकांड को सुलझाने के लिए पुलिस की कुल नौ टीमें लगाई गई थीं। पुलिस ने अपनी कार्यवाही के दौरान 300 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके बाद हत्याकांड के सातवें दिन पुलिस को इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में सफलता मिल ही गई।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, रोहितास पाल की हत्या जमीन विवाद के कारण कराई गई थी। बताया गया कि मृतक के दादा की दूसरी पत्नी की बेटी ने कन्हैया टॉकीज के पास स्थित कीमती भूमि को फर्जी तरीके से अपनी वरासत दिखाकर अभियुक्तों को बेच दिया था। इस जमीन की रजिस्ट्री रद्द कराने के लिए मृतक रोहितास पाल ने न्यायालय में वाद दायर किया था, जिससे नाराज़ होकर आरोपियों ने उसकी हत्या की साजिश रची।
घटना 18 नवंबर की रात हुई जब रोहितास पाल को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। परिजन उसे इलाज के लिए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जा रहे थे, जहां रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद मृतक के भाई फिरेंद्र पाल की तहरीर पर मुगलसराय थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस ने मामले के खुलासे में तकनीकी साक्ष्यों को अहम बताया। लगभग 300 सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तथा सर्विलांस और अन्य इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस के आधार पर आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की गई। जांच में यह भी सामने आया कि मुख्य आरोपी भानु जायसवाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर जमीन के विवाद को समाप्त करने के लिए रोहितास की हत्या की योजना बनाई थी।फिलहाल तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, जबकि फरार शूटरों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।