हिंदी
चंदौली में दवा व्यवसायी रोहिताश पाल की मंगलवार रात दुकान बंद करते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। हुडी पहनकर आया शूटर धर्मशाला गली में CCTV में कैद हुआ। पुलिस कई टीमों के साथ जांच में जुटी है, जबकि व्यापारियों में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
रोहिताश पाल का फाइल फोटो
Chandauli: जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड पर मंगलवार देर रात शहर के चर्चित दवा व्यवसायी रोहिताश पाल (45) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात इतनी अचानक और भयावह थी कि कुछ ही मिनटों में पूरे नगर में सनसनी फैल गई।
हुडी पहनकर आया शूटर घटना को अंजाम देने के बाद धर्मशाला गली में तेजी से भाग निकला। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी की स्पष्ट फुटेज कैद हुई है, जिसके आधार पर पुलिस उसकी पहचान की कोशिश में जुटी हुई है।
रोहिताश पाल रविनगर निवासी थे और जीटी रोड पर उनकी ‘पॉपुलर मेडिकल स्टोर’ नाम से दवा की दुकान है। जानकारी के अनुसार, रोज की तरह मंगलवार को भी वे करीब साढ़े दस बजे दुकान बंद कर रहे थे। दुकान शटर गिराने के बाद जब वे स्कूटी पर बैठने लगे, उसी दौरान वे कपड़ा निकालकर सीट साफ कर रहे थे। तभी पीछे से हुडी पहने एक युवक ने आकर उनके सिर के पिछले हिस्से पर बेहद करीब से गोली दाग दी। गोली लगते ही रोहिताश जमीन पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी हालत गंभीर हो गई।
घटना होते ही मेडिकल स्टोर के कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने शोर मचाया और एक कर्मचारी शूटर के पीछे भी भागा, लेकिन आरोपी धर्मशाला गली की ओर तेजी से भागकर अंधेरे में ओझल हो गया। गली में लगे सीसीटीवी कैमरों में आरोपी के भागते हुए फुटेज मिली है, जिसमें वह हुडी पहने दिखाई दे रहा है।
इसके बाद आसपास के लोगों ने रोहिताश को अलीनगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वहां से डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक देखते हुए उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रॉमा सेंटर पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खबर मिलते ही शहर के व्यापारियों व परिचित लोगों में शोक और आक्रोश दोनों की लहर दौड़ गई। दवा व्यापारियों का कहना है कि शहर के बीचोंबीच इस तरह की घटना पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल देती है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुकान, गली और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। पुलिस टीमों ने देर रात तक आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। अधिकारियों ने बताया कि मामले में कई टीमें गठित कर दी गई हैं और सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया जा रहा है।
एसपी ने कहा कि सभी संभावित पहलुओं व्यक्तिगत रंजिश, रंगदारी, पुरानी दुश्मनी और कारोबारी विवाद पर जांच की जा रही है। पुलिस ने इलाके में लगे दर्जनों कैमरों की फुटेज अपने कब्जे में ले ली है। जल्द ही महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। वारदात के बाद नगर के व्यापारी बेहद आक्रोशित दिखे।
व्यवसायियों का कहना है कि खुलेआम एक दवा कारोबारी को गोली मार देना कानून-व्यवस्था की बड़ी विफलता है। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे आंदोलन की तैयारी करेंगे।