Chandauli: दवा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, हुडी पहनकर आया शूटर CCTV में कैद; सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था
चंदौली में दवा व्यवसायी रोहिताश पाल की मंगलवार रात दुकान बंद करते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। हुडी पहनकर आया शूटर धर्मशाला गली में CCTV में कैद हुआ। पुलिस कई टीमों के साथ जांच में जुटी है, जबकि व्यापारियों में दहशत और आक्रोश का माहौल है।