हिंदी
चंदौली के डीडीयू जंक्शन पर RPF ने ऑपरेशन आहट के तहत 6 नाबालिग बच्चों को बाल मजदूरी से मुक्त कराया। गुजरात ले जा रहे एक तस्कर को गिरफ्तार कर बच्चों को चाइल्ड हेल्प डेस्क सौंपा गया।
चंदौली ऑपरेशन आहट में RPF का एक्शन
Chandauli: चंदौली जिले के पंडित दीन दयाल उपाध्याय (DDU) जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने बाल तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। ऑपरेशन आहट के तहत की गई इस कार्रवाई में 6 नाबालिग बच्चों को बाल मजदूरी के जाल से मुक्त कराया गया, जबकि एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई प्लेटफॉर्म नंबर 3/4 पर की गई, जहां आरोपी बच्चों को गुजरात ले जाने की तैयारी में था।
RPF डीडीयू की टीम ने सतर्कता दिखाते हुए प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी। इसी दौरान एक व्यक्ति के साथ मौजूद नाबालिग बच्चों से पूछताछ की गई, जिसमें कई संदेहजनक बातें सामने आईं। जांच के बाद टीम ने 4 नाबालिग बच्चियों और 2 नाबालिग बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। सभी बच्चों की उम्र कम होने के कारण तत्काल बाल संरक्षण प्रक्रिया शुरू की गई।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी इन नाबालिगों को गुजरात ले जाकर बाल मजदूरी कराने की फिराक में था। आरोपी बच्चों को ट्रेन से गुजरात भेजने के लिए DDU जंक्शन पर उतरा था। आरपीएफ की सतर्कता से एक बड़ा अपराध समय रहते रोक लिया गया।
-आरपीएफ डीडीयू की बड़ी कार्रवाई
- ऑपरेशन आहट के तहत 6 बाल मजदूरों को कराया गया मुक्त
- 4 नाबालिग बच्चियां और 2 नाबालिग बच्चों को किया रेस्कियू
- बाल मजदूरी के लिए नाबालिकों को गुजरात ले जा रहा था तस्कर
- एक तस्कर कृष्णा कुमार चौधरी गिरफ्तार
- सभी नाबालिक बच्चे और आरोपी झारखंड के… pic.twitter.com/IvR1OlzU9Y— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 14, 2026
गिरफ्तार तस्कर की पहचान कृष्णा कुमार चौधरी के रूप में हुई है। आरोपी और सभी रेस्क्यू किए गए नाबालिग झारखंड के लातेहार जनपद के निवासी बताए जा रहे हैं। पूछताछ के दौरान आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।
RPF ने सभी नाबालिग बच्चों को तत्काल चाइल्ड हेल्प डेस्क के सुपुर्द कर दिया है, जहां उनकी काउंसलिंग, मेडिकल जांच और आगे की कानूनी प्रक्रिया की जा रही है। बाल कल्याण समिति को भी पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है, ताकि बच्चों को सुरक्षित उनके परिजनों तक पहुंचाया जा सके।
गिरफ्तार आरोपी कृष्णा कुमार चौधरी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कोतवाली मुगलसराय भेज दिया गया है। उसके खिलाफ बाल श्रम निषेध अधिनियम और मानव तस्करी से जुड़े गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किए जाने की तैयारी है।
Chandauli News: रेलवे शिफ्टिंग के दौरान हादसा, आरपीएफ जवान की मौत से मचा हड़कंप, पढ़ें पूरी खबर
RPF अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन आहट के तहत रेलवे स्टेशनों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। बाल तस्करी और बाल मजदूरी के मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। आने वाले दिनों में भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।