TV Serial Update: Anupama में मचेगा बवाल, क्या अनुपमा की ज़िंदगी में लौटेगा वनराज?

‘अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। माही की साजिश से कोठारी परिवार में हंगामा मचेगा, वहीं अनुपमा को प्रेम में वनराज की झलक दिखाई देगी। जानिए ‘अनुपमा’ के नए ट्विस्ट और टर्न्स।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 12 November 2025, 3:00 PM IST
google-preferred

Mumbai: टीवी का सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ इस समय अपने सबसे रोमांचक मोड़ पर है। गौतम और माही की शादी के बाद कोठारी हाउस में अब ड्रामा का तूफान आने वाला है। अनुपमा, परी, तोषु और राही की ज़िंदगी में एक के बाद एक झटके लगने वाले हैं।

गौतम और माही की शादी के बाद मचेगा हंगामा

शो में अब तक देखा गया कि गौतम और माही की शादी ने कोठारी हाउस में हलचल मचा दी है। वहीं परी को राजा से तलाक की बात सुनकर सदमा लगने वाला है। वसुंधरा को परी बहू के रूप में मंजूर नहीं है और इसी बात पर अनुपमा उसे करारा जवाब देती है। बेटी की ज़िंदगी बर्बाद होते देख तोषु का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है।

माही की नई साजिश

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि माही, शादी के बाद गौतम को कोठारी परिवार का मालिक बनाने की चाल चलती है। इस फैसले से गौतम बेहद खुश हो जाता है। लेकिन माही का असली मकसद कुछ और होता है।

माही मांगेगी बड़ी डील

माही अपनी पहली रसोई के दौरान पराग को खुश करने की कोशिश करेगी और बदले में उससे मांग करेगी कि उसके पति गौतम को कंपनी का सीईओ बना दिया जाए। इस बात को सुनकर राही के होश उड़ जाएंगे और घर में नया विवाद शुरू हो जाएगा।

Anupama Serial: माही- ईशानी की हरकतों से उलझेंगे रिश्ते, क्या कोठारी फैमिली को संभाल पाएगी अनुपमा?

गौतम की पोल खुलेगी

राही गौतम के फ्रॉड की सच्चाई सबके सामने लाने वाली है। वह बताएगी कि गौतम ने बिजनेस में कितना बड़ा नुकसान किया है। प्रेम, गौतम की इमेज बचाने के लिए उसके पक्ष में खड़ा हो जाएगा, जिससे माहौल और बिगड़ जाएगा।

तोषु की एंट्री से बढ़ेगा ड्रामा

इसी बीच परी की परेशानी बढ़ने पर तोषु कोठारी मेंशन पहुंच जाएगा। राही और प्रेम की लड़ाई देख वसुंधरा और पराग हैरान रह जाएंगे। किंजल को अपनी बेटी की शादी पर पछतावा होगा।

Anupama के घर में फिर शुरू होगी जंग, ईशानी की गलती से उठेगा तूफान, क्या वरुण के खिलाफ एक्शन लेगी अनुपमा

अनुपमा को दिखेगा वनराज का साया

ड्रामा के बीच जब अनुपमा वहां पहुंचेगी, तो प्रेम का गुस्सा देख उसे वनराज की याद आ जाएगी। प्रेम की हरकतों में अनुपमा को अपने पुराने दर्द की झलक दिखाई देगी। वह प्रेम को समझाने की कोशिश करेगी, लेकिन प्रेम भड़क जाएगा और उसे इस मामले से दूर रहने को कहेगा।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 12 November 2025, 3:00 PM IST