Anupama के घर में फिर शुरू होगी जंग, ईशानी की गलती से उठेगा तूफान, क्या वरुण के खिलाफ एक्शन लेगी अनुपमा

रुपाली गांगुली के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा चल रहा है। ईशानी की लीक हुई फोटोज के बाद अनुपमा एक बार फिर मुश्किल हालात में फंसी है। वरुण के खिलाफ कार्रवाई और परिवार में बढ़ते झगड़ों से शो में एक के बाद एक ट्विस्ट आने वाले हैं।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 1 November 2025, 1:01 PM IST
google-preferred

Mumbai: Star plus का सुपरहिट शो ‘Anupama’ दर्शकों को लगातार बांधे हुए है। रुपाली गांगुली द्वारा निभाया गया अनुपमा का किरदार अब पहले से भी ज्यादा मजबूत और संवेदनशील दोनों नजर आ रहा है। हाल ही में आए एपिसोड्स में कहानी ने नया मोड़ ले लिया है, जहां ईशानी की निजी तस्वीरें लीक होने से शाह परिवार में भूचाल मच गया है।

दरअसल, ईशानी के साथ वरुण नाम का लड़का बदसलूकी करता है और उसकी प्राइवेट फोटोज इंटरनेट पर डाल देता है। मानसिक दबाव में आकर ईशानी नींद की गोलियां खा लेती है, लेकिन वक्त पर पहुंची अनुपमा उसकी जान बचा लेती है। पाखी जब ये सब अनुपमा को बताती है, तो वह खुद इस मामले की तह तक जाने का फैसला करती है।

वरुण को सबक सिखाने की तैयारी

अनुपमा पहले तो खुद सबूत जुटाने की कोशिश करती है, लेकिन जब उसे कुछ हाथ नहीं लगता, तब वह पुलिस का सहारा लेने का निश्चय करती है। कहानी में एक बड़ा मोड़ तब आता है जब वरुण खुद अनुपमा से मिलने पहुंचता है। उसे देखकर अनुपमा का गुस्सा फूट पड़ता है, और वह अब उस ब्लैकमेलर को सबक सिखाने के लिए हर हद पार करने को तैयार है।

Anupama serial

अनुपमा में नया ट्विस्ट

परिवार में बढ़ेगा तनाव

उधर, भाई दूज के मौके पर माही और अंश के बीच झगड़ा होने वाला है। अंश का मानना है कि माही उसका बिजनेस खराब करना चाहती है। इस झगड़े के चलते परिवार के अंदर नई दरारें उभरने लगती हैं। वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले एपिसोड्स में अनुपमा परी और राजा का पैचअप कराने में अहम भूमिका निभाएगी।

Anupama serial Update: शो की कहानी में आया नया मोड़, क्या अंश की चाल से शाह-कोठारी परिवार पर आएगा संकट?

वसुंधरा से होगी टक्कर

ईशानी की तस्वीरों का सच सामने आने के बाद अनुपमा कोठारी हाउस पहुंचती है, जहां वह वसुंधरा को पूरी घटना बताने वाली है। यह सामना काफी तीखा और भावनात्मक होने वाला है। अनुपमा यहां न सिर्फ ईशानी के सम्मान के लिए लड़ेगी, बल्कि समाज में फैले गलत नजरिए के खिलाफ आवाज भी उठाएगी।

अनु की रसोई में नई शुरुआत

आने वाले ट्रैक में अनुपमा अपने पुराने सपनों को भी फिर से जीवित करेगी। वह “अनु की रसोई” नाम से अपने बिजनेस की नई शुरुआत करने वाली है। इसी दौरान उसकी मुलाकात एक रहस्यमयी व्यक्ति से होगी, जो आगे कहानी में नया ट्विस्ट लेकर आएगा।

TV Serial Update: ‘Anupama’ में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट, एक बार फिर अनुज की तलाश में मुंबई निकलेगी अनुपमा

ईशानी को भी जल्द अपनी गलती का एहसास होगा। वह परी और राजा से माफी मांगते हुए खुद को सुधारने का वादा करेगी। मेकर्स के मुताबिक, शो के अगले कुछ हफ्तों में कई बड़े खुलासे और इमोशनल सीन देखने को मिलेंगे, जो दर्शकों को और भी ज्यादा बांधे रखेंगे।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 1 November 2025, 1:01 PM IST