TV Serial Update: ‘Anupama’ में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट, एक बार फिर अनुज की तलाश में मुंबई निकलेगी अनुपमा

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में जल्द ही बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। ईशानी एक ब्लैकमेलर के जाल में फंसेगी। वहीं अनुपमा मुंबई रवाना होती है, उसे अनुज से जुड़ी बातें पता चलेंगी। आने वाले एपिसोड्स में सस्पेंस और ड्रामा जबरदस्त तड़का लगने वाला है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 30 October 2025, 3:32 PM IST
google-preferred

Mumbai: स्टार प्लस का मशहूर शो ‘अनुपमा’, जिसमें रुपाली गांगुली मुख्य भूमिका निभा रही हैं, एक बार फिर बड़े ड्रामे और भावनात्मक मोड़ पर पहुंच गया है। हाल के एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि ईशानी और राजा का सच सबके सामने आ गया है, जबकि परी अपनी शादी खत्म करने का फैसला ले चुकी है। वहीं, अनुपमा अब परिवार की परेशानियों से दूर मुंबई के लिए रवाना हो चुकी है।

अनुपमा का कहना है कि अब परिवार के सदस्य समझदार हो चुके हैं और वे अपनी समस्याओं को खुद सुलझा सकते हैं। लेकिन कहानी यहीं शांत नहीं होती, क्योंकि आगे आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को ऐसा ट्विस्ट देखने को मिलेगा जो कहानी को पूरी तरह बदल देगा।

ईशानी की जिंदगी पर मंडराएगा खतरा

कहानी में अब ईशानी एक बड़ी मुसीबत में फंसने वाली है। एक युवक उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर देता है और उसकी कुछ प्राइवेट तस्वीरें दिखाकर धमकाता है। डर और शर्म के कारण ईशानी मानसिक रूप से टूट जाती है और नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या की कोशिश करती है।

Anupama serial

अनुपमा के शो में नया ड्रामा (Photo Source- Google)

इसी दौरान जब अनुपमा मुंबई के रास्ते में होती है, उसे फोन पर खबर मिलती है कि ईशानी की हालत गंभीर है और उसकी जान खतरे में है। बिना समय गंवाए अनुपमा सीधे अस्पताल पहुंचती है। इस घटना से अनुपमा के जीवन की दिशा फिर बदल जाती है।

अनुज की सच्चाई की तलाश में निकलेगी अनुपमा

मुंबई पहुंचने के बाद अनुपमा फिर से ‘अनु की रसोई’ के काम में लगने का फैसला करती है। लेकिन इसी बीच उसकी जिंदगी में एक रहस्यमयी शख्स की एंट्री होती है। यह आदमी अनुपमा के आसपास मंडराने लगता है, मगर अपना चेहरा नहीं दिखाता।

Anupama Serial: टीवी स्टार अनुपमा ने पूजा के मौके पर शेयर की तस्वीरें, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

अनुपमा को उस व्यक्ति के गले में अनुज की चेन नजर आती है और वह चौंक जाती है। इसके अलावा उस व्यक्ति के पास अनुज की तस्वीर भी होती है। इन सुरागों से अनुपमा को एहसास होता है कि अनुज कहीं आसपास ही है। इसके बाद वह अनुज की सच्चाई का पता लगाने के लिए निकल पड़ती है।

अनुपमा का नया संघर्ष और बड़ा हंगामा

ईशानी को ब्लैकमेल करने वाले शख्स को अनुपमा सबक सिखाएगी। वह न केवल पुलिस की मदद लेगी, बल्कि परिवार के सामने उस अपराधी को बेनकाब भी करेगी। इसके बाद अनुपमा सीधे कोठारी हाउस पहुंचेगी और परी-राजा की शादी टूटने से रोकने की कोशिश करेगी।

Anupama Serial: माही- ईशानी की हरकतों से उलझेंगे रिश्ते, क्या कोठारी फैमिली को संभाल पाएगी अनुपमा?

अनुपमा का कहना होगा कि “परी और राजा का तलाक नहीं हो सकता, सच्चाई सबके सामने आएगी।” शो के आने वाले एपिसोड्स में जहां दर्शकों को अनुपमा के साहस और संवेदना का नया रूप देखने को मिलेगा, वहीं अनुज की वापसी से कहानी में बड़ा भावनात्मक मोड़ आने की संभावना है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 30 October 2025, 3:32 PM IST