Anupama Serial: टीवी स्टार अनुपमा ने पूजा के मौके पर शेयर की तस्वीरें, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

रुपाली गांगुली ने गोवर्धन पूजा के मौके पर अपने घर में विशेष पूजा-अर्चना की। अनुपमा फेम रुपाली ने सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वे पारंपरिक लुक में नजर आ रही हैं। फैंस उनके लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 22 October 2025, 2:30 PM IST
google-preferred

Mumbai: टीवी की मशहूर अदाकारा रुपाली गांगुली हर साल की तरह इस बार भी गोवर्धन पूजा का पर्व बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मना रही हैं। ‘अनुपमा’ सीरियल में अपने मजबूत और प्रेरणादायक किरदार के लिए जानी जाने वाली रुपाली ने इस शुभ मौके पर अपने घर में विशेष पूजा की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “मेरी तरफ से आप सभी को गोवर्धन और अन्नकूट की ढेर सारी शुभकामनाएं।” उनकी पोस्ट देखते ही फैंस और सेलेब्रिटीज़ ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके इस पारंपरिक लुक की जमकर तारीफ की।

ग्रीन साड़ी में नजर आईं बेहद खूबसूरत

रुपाली गांगुली ने इस मौके पर हरे रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने सफेद चोकर नेकलेस और छोटे झुमकों के साथ कैरी किया। खुले बाल और सिंपल मेकअप में वे बेहद ग्रेसफुल दिख रही थीं। उनकी सादगी भरा ये पारंपरिक लुक फैंस को खूब पसंद आया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rupali Ganguly (@rupaliganguly) 

तस्वीरों में रुपाली पूजा करते हुए, दीपक जलाते हुए और मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं। उनका यह लुक और उनका अपनापन फैंस को ‘रियल लाइफ अनुपमा’ की याद दिला गया।

फैंस ने बरसाया प्यार

रुपाली की इस पोस्ट पर फैंस ने ढेरों कमेंट्स किए। किसी ने लिखा, “आपको देखकर लगता है कि अनुपमा सिर्फ एक किरदार नहीं, एक भाव है।” तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “आप भारतीय नारी की पहचान हैं, सादगी में भी कितनी खूबसूरती है।” कुछ फैंस ने तो यहां तक लिखा कि रुपाली हर त्योहार को मनाने के तरीके से सकारात्मकता फैलाती हैं।

Anupama serial Update: शो की कहानी में आया नया मोड़, क्या अंश की चाल से शाह-कोठारी परिवार पर आएगा संकट?

उनकी पोस्ट पर कुछ ही घंटों में लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं।

शूटिंग के बीच भी निभा रही हैं जिम्मेदारियां

रुपाली इन दिनों अपने सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। लेकिन व्यस्त शेड्यूल के बावजूद वे हर त्योहार को पूरे मन से मनाती हैं। वो पहले भी कह चुकी हैं कि “कला और परिवार दोनों ही मेरे जीवन के अहम हिस्से हैं, और मैं किसी को भी नज़रअंदाज नहीं कर सकती।”

उनके करीबी बताते हैं कि रुपाली हमेशा अपने परिवार के लिए समय निकालती हैं, चाहे शूटिंग कितनी भी लंबी क्यों न हो।

‘अनुपमा’ शो बना दर्शकों का फेवरेट

रुपाली गांगुली का सीरियल ‘अनुपमा’ बीते कई सालों से टीआरपी लिस्ट में नंबर वन की पोजीशन पर बना हुआ है। शो के हर एपिसोड में समाजिक मुद्दों और परिवार के मूल्यों को खूबसूरती से दिखाया जाता है। रुपाली इस शो में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ चुकी हैं।

Anupama Update: अपकमिंग एपिसोड्स में ट्विस्ट पर ट्विस्ट, हादसे से बदलेगी कहानी; क्या शाह हाउस में फिर मचेगा हंगामा

उनके सह-कलाकार भी अक्सर बताते हैं कि रुपाली न सिर्फ एक अच्छी एक्ट्रेस हैं, बल्कि सेट पर सबके साथ परिवार जैसा व्यवहार करती हैं।

परंपरा और संस्कृति की मिसाल हैं रुपाली

रुपाली गांगुली का यह पोस्ट एक बार फिर साबित करता है कि वे केवल पर्दे पर ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी भारतीय संस्कृति और परंपराओं की मिसाल हैं। उनके लिए त्योहार सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि आत्मिक जुड़ाव का प्रतीक हैं। उन्होंने गोवर्धन पूजा के मौके पर जिस तरह सादगी और श्रद्धा से पूजा की, वह उनके फैंस के लिए प्रेरणादायक है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 22 October 2025, 2:30 PM IST