Anupama 26 July, 2025 Update: ‘अनुपमा’ सीरियल के आज के एपिसोड में होगा धमाका, देखने को मिलेंगे ये 7 ट्विस्ट्
स्टार प्लस का सबसे लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa 26 July) एक बार फिर टीआरपी की रेस में वापसी करने को तैयार है। राजन शाही के इस सुपरहिट शो में 26 जुलाई को आने वाले एपिसोड में इतने बड़े ट्विस्ट आने वाले हैं कि दर्शक दंग रह जाएंगे। जहां अनुपमा हाथ में दीया लेकर जीत की कसम खाती है, वहीं राही के कदम लड़खड़ाने शुरू हो जाते हैं।