TV Serial: अनुज की धमाकेदार एंट्री से बदला खेल, अनुपमा को मिली नई ताकत

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। अनुपमा की वापसी से कई किरदारों की ज़िंदगी में भूचाल आ गया है। जहां एक ओर राही और अनुपमा के झगड़े का वीडियो वायरल होता है, वहीं अनुज की एंट्री कहानी में नया मोड़ लेकर आती है। जानिए क्या होगा फिनाले में।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 25 July 2025, 3:31 PM IST
google-preferred

New Delhi: टीवी की दुनिया के सबसे पॉपुलर शो 'अनुपमा' में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा और जबरदस्त ट्विस्ट का सिलसिला जारी है। रुपाली गांगुली के किरदार अनुपमा की वापसी से वसुंधरा, ख्याति और राही जैसी कैरेक्टर्स की ज़िंदगी में खलबली मच गई है। इन सभी को डर है कि अनुपमा फिर से कुछ बड़ा कर दिखाएगी और उनके प्लान पर पानी फिर जाएगा।

घर से निकली, लेकिन मिली नई राह

अभी तक के एपिसोड में दिखाया गया कि जस्सी गुस्से में आकर अनुपमा को घर से निकाल देती है, लेकिन तभी पंडित मनोहर वहां आकर अनुपमा को अपने साथ ले जाते हैं। इसके बाद अनुपमा को यह पता चलता है कि उसकी टीम अब फिनाले की रेस में शामिल हो चुकी है, जिससे उसमें फिर से जोश भर जाता है।

वायरल होगा अनुपमा और राही का झगड़ा

आगामी एपिसोड में जबरदस्त मोड़ तब आएगा जब कॉम्पिटिशन के आयोजक, टीआरपी बढ़ाने के लिए अनुपमा और राही के झगड़े का वीडियो वायरल कर देते हैं। इस वीडियो से दर्शकों में हलचल मच जाती है और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें शुरू हो जाती हैं। कुछ लोग यह तक कहने लगते हैं कि राही फिनाले में अनुपमा की वजह से पहुंची है, जिससे राही को ताने सुनने पड़ते हैं।

जस्सी मानेगी गलती, दोबारा बनाएगी टीम

इस वीडियो के सामने आने के बाद जस्सी का गुस्सा भी ठंडा पड़ जाता है और वह फिर से अनुपमा के साथ टीम बना लेती है। दूसरी तरफ अनुपमा फिनाले के लिए अपने साथियों के साथ जमकर मेहनत करती है। पंडित मनोहर इस पूरे सफर में अनुपमा का हौसला बढ़ाते हैं।

अनुज की एंट्री बदलेगी गेम

सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब अनुपमा को एक बार फिर धोखा मिलता है इस बार उसकी अपनी टीम ही उसे पीछे छोड़ देती है। इसी दौरान अनुपमा की मुलाकात अनुज से होती है, जो कई सालों से उसकी ज़िंदगी से गायब था। प्रेम की तलाश पूरी होती है और अनुज की धमाकेदार वापसी शो में नई जान डाल देती है।

मां-बेटी का मेल और भावुक समापन

राही और अनुज की भी मुलाकात होती है और फिर अनुपमा और अनुज डांस परफॉर्मेंस देकर कॉम्पिटिशन जीत जाते हैं। सबसे भावुक पल तब आता है जब अनुपमा, विनर बनने के बावजूद, ट्रॉफी अपनी बेटी राही को सौंप देती है। यह एक संकेत है कि राही अब धीरे-धीरे अपनी मां को माफ करने को तैयार है।

Location : 

Published :