Anupama 26 July, 2025 Update: ‘अनुपमा’ सीरियल के आज के एपिसोड में होगा धमाका, देखने को मिलेंगे ये 7 ट्‌विस्‍ट्‌

स्टार प्लस का सबसे लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa  26 July) एक बार फिर टीआरपी की रेस में वापसी करने को तैयार है। राजन शाही के इस सुपरहिट शो में 26 जुलाई को आने वाले एपिसोड में इतने बड़े ट्विस्ट आने वाले हैं कि दर्शक दंग रह जाएंगे। जहां अनुपमा हाथ में दीया लेकर जीत की कसम खाती है, वहीं राही के कदम लड़खड़ाने शुरू हो जाते हैं।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 26 July 2025, 6:08 PM IST
google-preferred

Mumbai: स्टार प्लस का सबसे लोकप्रिय शो 'अनुपमा' (Anupamaa  26 July) एक बार फिर टीआरपी की रेस में वापसी करने को तैयार है। राजन शाही के इस सुपरहिट शो में 26 जुलाई को आने वाले एपिसोड में इतने बड़े ट्विस्ट आने वाले हैं कि दर्शक दंग रह जाएंगे। जहां अनुपमा हाथ में दीया लेकर जीत की कसम खाती है, वहीं राही के कदम लड़खड़ाने शुरू हो जाते हैं।

1. राही पर बढ़ेगा जीत का दबाव

मोटी बा और ख्याति राही पर साफ कहती हैं – “अनुपमा को हराना ही होगा।” पूरा परिवार जीत का भार राही के कंधों पर डाल देता है।

2. अनुपमा दिखाएगी बेफिक्री

बेटी के आरोप और इंटरव्यू में की गई बयानबाजी पर अनुपमा बिल्कुल भी प्रतिक्रिया नहीं देती। वह सिर्फ अपनी जीत पर ध्यान केंद्रित करती है।

3. माही की चौंकाने वाली एंट्री

माही राही की टीम में शामिल होने का एलान करती है, लेकिन उसका इरादा कुछ और है – वह अनुपमा को तोड़ना चाहती है।

4. बदले की आग में जलती माही

आर्यन की मौत का बदला लेने के लिए माही कहती है – "अगर राही हारी तो भी मेरा मकसद पूरा हो जाएगा।"

5. प्रेम और राही के रिश्ते में दरार

प्रेम जब राही के लिए बोलता है तो राही गुस्से में उसी पर भड़क जाती है, जिससे उनके रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगती हैं।

6. पराग बना राही का सहारा

जब राही टूट जाती है, तब पराग उसका मनोबल बढ़ाता है। राही कहती है – “अगर हार गई तो मोटी बा को कैसे मुंह दिखाऊंगी?”

7. पराग जाएगा मुंबई, करेगा अनुपमा से मुलाकात

राही के लिए रास्ता साफ करने के इरादे से पराग मुंबई जाएगा और अनुपमा से मिलकर पुराने राज उघाड़ेगा।

Entertainment News: विक्की कौशल की ‘छावा’ ने कमाई में की धूम, लेकिन मेकर्स को किस बात का डर

जियो सिनेमा और स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला ये एपिसोड दर्शकों के लिए भावनाओं, सस्पेंस और ड्रामे का जबरदस्त पैकेज साबित होगा। क्या अनुपमा इस बार भी अपनी राह पर अडिग रहेगी या बेटियों का ये मोर्चा उसे हिला देगा? देखना दिलचस्प होगा।

Entertainment News: ‘सरदार जी 3’ पर बवाल के बीच दिलजीत दोसांझ को लेकर इस फेमस सिंगर ने दिया कड़ा बयान

 

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 26 July 2025, 6:08 PM IST