Entertainment News: विक्की कौशल की 'छावा' ने कमाई में की धूम, लेकिन मेकर्स को किस बात का डर

डीएन ब्यूरो

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' ने 574 करोड़ रुपये से अधिक कमाई की, लेकिन ऑनलाइन लीक होने के कारण मेकर्स को पुलिस का सहारा लेना पड़ा है। क्या है पुरी खबर पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट।

सुपरहिट 'छावा  का सफर बीच में रुका
सुपरहिट 'छावा का सफर बीच में रुका


Entertainment News: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'छावा' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है। 14 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक भारत में 574 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है, जिससे यह 2023 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई है। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने शुरुआत से ही दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचा।

हालांकि, जब फिल्म अपनी सफलता के चरम पर थी, तब मेकर्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई। फिल्म 'छावा' ऑनलाइन लीक हो गई है, जिससे मेकर्स की चिंताएं बढ़ गई हैं। जानकारी के मुताबिक, फिल्म को 1,818 इंटरनेट लिंक के जरिए अवैध तरीके से शेयर किया जा रहा है। इस बड़ी लीक की खबर मिलते ही ऑगस्ट एंटरटेनमेंट के सीईओ रजत राहुल हस्कर ने मुंबई साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें | Big Boss 17 Winner MC Stan: बिग बॉस 17 के विजेता एमसी स्टेन को लेकर बड़ा विवादा, जानें किसने बढ़ा दी टेंशन

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मामले को गंभीरता से लेते हुए मुंबई साइबर पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसमें कॉपीराइट एक्ट की धारा 51, 63 और 65 ए, सिनेमेटोग्राफ एक्ट की धारा 6एए और आईटी एक्ट की धारा 43 और 66 शामिल हैं।

फिल्म ने पहले दिन 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और वीकेंड पर यह आंकड़ा 219 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जिसने इसे सुपरहिट का दर्जा दिलाया। लेकिन अब सवाल यह उठता है कि क्या इस लीक से फिल्म की कमाई और दर्शकों की दिलचस्पी पर कोई असर पड़ेगा?

यह भी पढ़ें | gold and silver rate today: सोने की कीमतों में उछाल, जानें आपके शहर में क्या है प्राइज

आने वाले समय में देखना होगा कि मेकर्स इस साइबर क्राइम के खिलाफ क्या ठोस कदम उठाते हैं और क्या इसका फिल्म की सफलता पर कोई असर पड़ता है या नहीं।










संबंधित समाचार