जया बच्चन और रेखा में कौन हैं ज्यादा अमीर? नेटवर्थ में चौंकाने वाला फर्क
रेखा और जया बच्चन दोनों ही बॉलीवुड की प्रतिष्ठित शख्सियतें हैं, लेकिन दौलत के मामले में रेखा कहीं ज्यादा अमीर हैं। जया बच्चन की कुल संपत्ति जहां कुछ करोड़ों में है, वहीं रेखा सैकड़ों करोड़ की मालकिन हैं। हालांकि, यह भी कहा जा सकता है कि जया बच्चन का जीवन सादगी और राजनीति से जुड़ा रहा, जबकि रेखा ने अपना ब्रांड और पहचान वर्षों तक बनाए रखा और उसे मुनाफे में बदला।