TV Actress: स्मृति ईरानी बन गईं टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस, लेकिन रुपाली गांगुली से पीछे, जानें क्यों

स्मृति ईरानी ने टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में वापसी करते ही प्रति एपिसोड सबसे अधिक फीस वसूलकर टीवी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री बन गई हैं। वहीं ‘अनुपमा’ की रुपाली गांगुली कुल संपत्ति के मामले में स्मृति से आगे हैं। जानिए दोनों की कमाई और नेटवर्थ के बीच का फर्क।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 29 July 2025, 1:48 PM IST
google-preferred

New Delhi: टीवी इंडस्ट्री में दो दिग्गज अभिनेत्रियां स्मृति ईरानी और रुपाली गांगुली अपनी दमदार परफॉर्मेंस और लोकप्रियता के चलते हमेशा चर्चा में रहती हैं। जहां स्मृति ईरानी ने हाल ही में ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के रीबूट में ‘तुलसी विरानी’ का किरदार निभाकर धमाल मचा दिया है, वहीं रुपाली गांगुली ‘अनुपमा’ शो में अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीतती आई हैं। लेकिन सवाल ये उठता है कि इन दोनों में से कौन है अधिक अमीर और कौन कमाई के मामले में सबसे आगे?

स्मृति ईरानी बनीं टीवी की सबसे अधिक फीस लेने वाली अभिनेत्री

डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, स्मृति ईरानी अब टीवी की सबसे अधिक फीस लेने वाली अभिनेत्री बन चुकी हैं। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में उनकी फीस प्रति एपिसोड 14 लाख रुपये बताई जा रही है, जो कि टीवी इंडस्ट्री की मान्यता प्राप्त फीस में सबसे ऊंचा आंकड़ा है। इस शो का प्रीमियर 29 जुलाई को जियो हॉटस्टार और स्टार प्लस पर हुआ।

दूसरी ओर, रुपाली गांगुली ‘अनुपमा’ के लिए प्रति एपिसोड लगभग 3 लाख रुपये वसूलती हैं, जो कि अच्छी-खासी फीस है लेकिन स्मृति के मुकाबले काफी कम है। इसका मतलब यह हुआ कि फीस के मामले में स्मृति रूपाली से काफी आगे हैं।

नेटवर्थ में रुपाली गांगुली आगे

कमाई की तुलना में तो स्मृति ईरानी शीर्ष पर हैं, लेकिन कुल नेटवर्थ की बात करें तो रुपाली गांगुली उनसे आगे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 में रूपाली गांगुली की कुल संपत्ति लगभग 20 करोड़ रुपये आंकी गई है। अभिनय के अलावा रुपाली कई बिजनेस प्रोजेक्ट्स में भी सक्रिय हैं और वॉयस-ओवर व ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी कमाई करती हैं।

वहीं, स्मृति ईरानी की नेटवर्थ 2024 के लोकसभा चुनाव के हलफनामे के अनुसार लगभग 17 करोड़ रुपये है, जो 2019 में 11 करोड़ रुपये थी। पांच सालों में उनकी संपत्ति में लगभग 6 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। स्मृति के पास अमेठी (उत्तर प्रदेश) में भी एक प्रॉपर्टी है और उनकी ज्वेलरी की कीमत लगभग 37 लाख रुपये बताई जाती है।

टीवी इंडस्ट्री में दोनों की अलग पहचान

स्मृति ईरानी ने टीवी से राजनीति की ओर कदम बढ़ाया और अब एक सफल नेता भी हैं, फिर भी उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में वापसी कर भारी फीस लेने वाली एक्ट्रेस बनकर सबको चौंका दिया। वहीं, रुपाली गांगुली लगातार ‘अनुपमा’ जैसे हिट शो के जरिए दर्शकों का दिल जीत रही हैं और अपनी स्थिरता के लिए जानी जाती हैं।

Location : 

Published :