TV Serial: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में होगा बड़ा ड्रामा, फूटेगा परिधि के पाप का घड़ा; क्या वृंदा सुलझा पाएगी तुलसी की उलझन
स्मृति ईरानी का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी इन दिनों रोमांचक मोड़ पर है। परिधि के झूठ और रणविजय की साजिश का सच सामने आने वाला है। आने वाले एपिसोड में तुलसी और मिहिर मिलकर परिधि को सबक सिखाने की तैयारी करेंगे, जबकि वृंदा बड़ी सच्चाई उजागर करेगी।