

स्टार प्लस का सुपरहिट शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर से दर्शकों के लिए दिलचस्प मोड़ लेकर आया है। शो में नॉयना की एंट्री से कहानी में बड़ा बदलाव आने वाला है। मिहिर और तुलसी का रिश्ता फिर से मुश्किलों में पड़ जाएगा।
तुलसी और मिहिर के बीच गलतफहमी (Img: Instagram)
Mumbai: स्टार प्लस का सुपरहिट शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर से दर्शकों के लिए दिलचस्प मोड़ लेकर आया है। शो की कहानी में अब नॉयना के एक्स की एंट्री हो चुकी है, जिससे ड्रामा और भी बढ़ गया है। मिहिर चाहता है कि नॉयना अपने पुराने रिश्ते में लौट जाए, लेकिन हालात अब उलटे पड़ते नजर आ रहे हैं।
अब तक की कहानी में गणपति विसर्जन के दौरान नॉयना यह फैसला लेती है कि वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ेगी। इस बीच, मिहिर कोशिश करता है कि नॉयना अपने एक्स के पास लौट जाए। लेकिन उसकी यह कोशिश उसी पर भारी पड़ने वाली है। नॉयना, मिहिर की नीयत को गलत समझ बैठती है और सोचती है कि मिहिर उसके करीब आना चाहता है।
दूसरी ओर, नॉयना और परिधि आमने-सामने आते हैं। इस दौरान नॉयना, परिधि को तुलसी के खिलाफ भड़काने की कोशिश करती है। वह कहती है कि तुलसी अपने बच्चों से ज्यादा प्यार दूसरों पर लुटाती है। परिधि पहले से ही गुस्से में होती है और नॉयना इस मौके का फायदा उठाकर उसके कान भर देती है।
TV Serial: क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में आएगा बड़ा ट्विस्ट, परिधि का राज खोलेगी तुलसी
मिहिर बार-बार नॉयना से कहता है कि उसे अपनी जिंदगी में मूव ऑन करना चाहिए। लेकिन नॉयना इसे अलग तरह से ले लेती है। उसे लगता है कि मिहिर उसकी जिंदगी में तुलसी की जगह देना चाहता है। इस गलतफहमी में नॉयना बड़ा फैसला लेती है कि वह हर हाल में तुलसी की जगह हासिल करेगी।
नॉयना के इरादों का पता जल्द ही तुलसी को चलने वाला है। जब तुलसी को यह एहसास होगा कि नॉयना उसके परिवार में उसकी जगह लेना चाहती है, तो वह चौंक जाएगी। आने वाले एपिसोड्स में तुलसी और नॉयना के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी।
TV serial: क्योंकि सास भी कभी बहू थी में बड़ा धमाका, परिधि राज खुलने से पहले लेगी झूठ का सहारा
कहानी में नॉयना का एक्स बार-बार उसकी राह में आएगा। इससे नॉयना की जिंदगी और उलझ जाएगी। दूसरी ओर, तुलसी सच जानने के बाद नॉयना को सबक सिखाने के लिए कदम उठाएगी।