TV serial: क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में आएगा बड़ा मोड़, जानिए तुलसी क्यों हुई बेबस
टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में दर्शकों को अब हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। अंगद की जेल से रिहाई, परिधि के प्रेम में धोखा और तुलसी की असहायता की कहानी इस हफ्ते के एपिसोड्स को बेहद भावुक और रोमांचक बना रही है।