Anupama Update: शो में आएगा अब तक का जबरदस्त मोड़, गौतम की खुलेगी पोल, दर्शकों को मिलेगा बड़ा सरप्राइज

रुपाली गांगुली के शो अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा चल रहा है। आने वाले एपिसोड्स में अनुपमा तोषू को प्रॉपर्टी से बेदखल करेगी और किंजल को तलाक लेने की सलाह देगी। वहीं गौतम की करतूतें उजागर होंगी और राही को अपनी मां से माफी नहीं मिलेगी।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 19 September 2025, 11:58 AM IST
google-preferred

Mumbai: TRP चार्ट पर हमेशा टॉप पर रहने वाला शो ‘अनुपमा’ दर्शकों के लिए लगातार नए-नए ट्विस्ट लेकर आ रहा है। नवरात्रि के मौके से पहले ही शो की कहानी में बड़ा धमाका देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ अनुपमा अपने बेटे तोषू की हरकतों से परेशान होकर बड़ा कदम उठाने वाली है, वहीं दूसरी ओर गौतम की चालाकियों का सच भी परिवार के सामने आएगा।

अनुपमा ने की तोषू की पिटाई

शो में अब तक दिखाया गया कि तोषू के पीछे कुछ गुंडे पड़ जाते हैं। अपने बेटे की जान बचाने के लिए अनुपमा उन गुंडों से भिड़ जाती है और इस बीच तोषू की पिटाई कर देती है। अनुपमा का गुस्सा यहीं शांत नहीं होता। वह कहती है कि सालों बीत जाने के बाद भी तोषू नहीं सुधरा है। इसीलिए अनुपमा साफ-साफ किंजल से कहेगी कि अब उसे तोषू से तलाक ले लेना चाहिए।

तोषू को किया बेदखल

अपकमिंग एपिसोड्स में अनुपमा गुस्से में घोषणा करेगी कि अब वह तोषू को अपनी प्रॉपर्टी से बेदखल कर रही है। इस फैसले के बाद अनुपमा और तोषू के बीच बड़ा झगड़ा देखने को मिलेगा। यह मोड़ दर्शकों को भावनाओं और ड्रामे से भरपूर अनुभव देने वाला है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by hindidrama (@anu.pamaa.1) 

गौतम का सच आया सामने

दूसरी ओर, शो में कोठारी परिवार के सामने यह खुलासा होगा कि प्रार्थना को हमेशा से गौतम परेशान करता था। इस खुलासे से घर में हंगामा मच जाएगा। गौतम की करतूतें सामने आने पर पराग भी उसके खिलाफ खड़ा हो जाएगा और प्रेम भी अपना गुस्सा जाहिर करेगा।

Anupama Serial: अनुपमा बनी डांस क्वीन, लेकिन बेटी राही के तानों और तोशू की हार ने बढ़ाई मुश्किलें; खुशी अधूरी

अनुपमा के हाथों पिटेगा गौतम

वसुंधरा के सामने अनुपमा गौतम की पिटाई करेगी। इस दौरान राही अपनी मां अनुपमा से माफी मांगेगी, लेकिन अनुपमा उसे माफ करने से इनकार कर देगी। इतना ही नहीं, ख्याति भी अनुपमा के आगे हाथ जोड़कर माफी मांगने को मजबूर होगी।

राही और वसुंधरा की परेशानी

शो में आगे दिखाया जाएगा कि राही को अपनी मां का दिल जीतने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी। दूसरी तरफ अनुपमा से मार खाने के बाद गौतम कसम खा लेगा कि वह पराग को बर्बाद करके रहेगा। वह पराग के बिजनेस को हड़पने की साजिश करेगा। जब वसुंधरा को इस बात की जानकारी मिलेगी कि गौतम की नजर बिजनेस पर है, तो वह बिजनेस बचाने के लिए उसके सामने हाथ-पैर जोड़ने पर मजबूर हो जाएगी।

Anupama Serial: शो में आने वाला है धमाकेदार ट्विस्ट, नए-नए सरप्राइज के साथ देखने को मिलेगा अनुपमा का रौद्र रूप

दर्शकों के लिए क्या खास?

‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड्स में इमोशन, फैमिली ड्रामा और बड़े खुलासे देखने को मिलेंगे। एक तरफ अनुपमा अपने बेटे तोषू के खिलाफ खड़ी होगी तो दूसरी तरफ वह गौतम जैसे चालाक इंसान को सबक सिखाने से पीछे नहीं हटेगी। वहीं राही और ख्याति का भविष्य भी कहानी में नया मोड़ लाने वाला है।

Location :