TV Serial Update: क्योंकि सास भी कभी बहू थी में ड्रामा हुआ और दिलचस्प, तुलसी को अपनी ही बेटी से मिलेगा धोखा

स्टार प्लस के पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में अब दर्शकों को मिलेगा बड़ा ट्विस्ट। परिधि की साजिशें धीरे-धीरे खुलने लगी हैं। तुलसी और वृंदा के हाथ लगने वाला है बड़ा सबूत, जिससे अजय का परिवार जेल से बाहर आएगा और परिधि की चालाकियों का सच सबके सामने उजागर होगा।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 18 September 2025, 12:37 PM IST
google-preferred

Mumbai: स्टार प्लस का आइकॉनिक शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक बार फिर दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार है। स्मृति इरानी द्वारा निभाया गया तुलसी का किरदार हमेशा से दर्शकों का चहेता रहा है और अब कहानी में ऐसा मोड़ आने वाला है, जो घर-घर चर्चा का विषय बन जाएगा।

अब तक शो में दिखाया गया कि परिधि ने अपने फायदे के लिए तुलसी को भड़काकर अजय के परिवार के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट करवाई। तुलसी, वृंदा की बात को नजरअंदाज कर देती है और पुलिस अजय के घर पहुंच जाती है। इस घटना के बाद अजय का परिवार जेल की सलाखों के पीछे पहुंच जाता है।

अजय की मुश्किलें और नॉयना का इंकार

जेल में परिवार को देखकर अजय पूरी तरह टूट जाता है। वह हर संभव कोशिश करता है कि किसी तरह अपने अपनों को बचा सके। अजय नॉयना से भी मदद मांगता है, लेकिन नॉयना उसका साथ देने से इंकार कर देती है और उसे अपने घर से भगा देती है। यह अजय के लिए और भी बड़ा झटका साबित होता है।

परिधि का नया प्लान

दूसरी ओर शांति निकेतन में परिधि अपनी जीत का जश्न मना रही होती है। परिवार के सामने वह यह ड्रामा करती है कि अजय के घरवालों ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी है। असलियत में परिधि अब अपने बॉयफ्रेंड रणविजय के साथ घर बसाने का सपना देखने लगती है। परिधि को लगता है कि उसकी सारी चालें कामयाब हो रही हैं, लेकिन उसे अंदाजा नहीं है कि उसका सच बाहर आने वाला है।

वृंदा के हाथ लगा सबूत

कहानी में बड़ा मोड़ तब आता है जब वृंदा, रणविजय को फोन पर बातें करते हुए सुन लेती है। उसे पता चलता है कि रणविजय, परिधि को भी धोखा दे रहा है और अपने फायदे के लिए उसे इस्तेमाल कर रहा है। यह जानकर वृंदा तुरंत तुलसी को फोन करती है और उसे सारी बात बताती है।

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में नया मोड़, नॉयना ने मिहिर को थमाए तलाक के पेपर्स, क्या तुलसी की बढ़ेंगी मुश्किलें?

तुलसी का रौद्र रूप

तुलसी, वृंदा के बुलाने पर चॉल में पहुंचती है और वहां उसे पूरा सच पता चलता है। उसे समझ आता है कि अजय का परिवार निर्दोष है और सारा खेल परिधि और रणविजय का है। तुलसी तुरंत अजय के परिवार को जेल से बाहर निकलवाने का फैसला करती है।

मिहिर भी देगा साथ

तुलसी के सामने सच आने के बाद वह मिहिर को भी यह राज बताती है। मिहिर को समझ आता है कि परिधि ने उसके भरोसे और प्यार का गलत फायदा उठाया है। इसके बाद मिहिर भी तुलसी का साथ देता है और मिलकर दोनों परिधि को सबक सिखाने का प्लान बनाते हैं।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2: परिधि की सच्चाई से हिलेगा परिवार, नॉयना का षड्यंत्र बढ़ाएगा तनाव

आने वाले एपिसोड का रोमांच

आने वाले एपिसोड में दर्शकों को देखने को मिलेगा कि तुलसी, अजय के परिवार को कैसे बचाती है और परिधि की चालों का भंडाफोड़ करती है। वहीं रणविजय का असली चेहरा भी सामने आएगा।

Location :