TV Serial: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में होगा बड़ा ड्रामा, फूटेगा परिधि के पाप का घड़ा; क्या वृंदा सुलझा पाएगी तुलसी की उलझन

स्मृति ईरानी का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी इन दिनों रोमांचक मोड़ पर है। परिधि के झूठ और रणविजय की साजिश का सच सामने आने वाला है। आने वाले एपिसोड में तुलसी और मिहिर मिलकर परिधि को सबक सिखाने की तैयारी करेंगे, जबकि वृंदा बड़ी सच्चाई उजागर करेगी।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 19 September 2025, 11:13 AM IST
google-preferred

Mumbai: टीवी की दुनिया का लोकप्रिय शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स के कारण सुर्खियों में है। शो की कहानी ने ऐसा मोड़ लिया है कि दर्शक हर एपिसोड में नए खुलासे और ड्रामे का इंतजार कर रहे हैं। परिधि की चालबाजियां, रणविजय का खेल और तुलसी की उलझन ने शो की कहानी को और भी रोचक बना दिया है।

परिधि ने फंसाया ससुरालवालों को

अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि परिधि अपने ही ससुरालवालों को बेवजह जेल में फंसाती है। इस चाल के चलते पूरा परिवार जेल में सूखी रोटी खाने पर मजबूर हो जाएगा। परिधि की हरकतें यह साफ करती हैं कि सिर्फ बच्चों को संस्कार देना ही काफी नहीं है, बल्कि सही और गलत का फर्क समझना भी जरूरी है।

तुलसी को धोखा देगी परिधि

परिधि अपनी चालों में तुलसी को भी शामिल करने वाली है। आने वाले एपिसोड में दिखेगा कि वह अपनी मां का व्रेनवॉश करती है और तुलसी भी उसकी बातों में आ जाती है। इस बीच परिधि के पास तलाक के पेपर भी आ जाएंगे, जिन्हें देखकर वह बेहद खुश होगी। हालांकि यह खुशी ज्यादा समय तक टिकने वाली नहीं है।

वृंदा खोलेगी रणविजय की असलियत

शो में सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आएगा जब वृंदा को रणविजय की असलियत का पता चलेगा। वह तुलसी को सच्चाई बताने की पूरी कोशिश करेगी, लेकिन तुलसी बार-बार उसे नजरअंदाज कर देगी। अंत में वृंदा तुलसी को रणविजय की चालों का सच बताने में कामयाब होगी।

TV Serial Update: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में बढ़ा ड्रामा, क्या परिधि की चाल से टूट जाएगा मिहिर-तुलसी का रिश्ता

मिहिर को नयनाः का उकसाना

दूसरी ओर, ऩॉयना मिहिर को परिधि के खिलाफ भड़काएगी। वह कहेगी कि तलाक के बाद लोग परिधि के कैरेक्टर पर सवाल उठाएंगे। ऐसे में मिहिर और तुलसी सोचेंगे कि परिधि को उसकी गलतियों का एहसास दिलाना जरूरी है।

रणविजय का सच सामने आने की तैयारी

आने वाले एपिसोड्स में दिखेगा कि वृंदा तुलसी को रणविजय के घर ले जाएगी। वहां तुलसी न सिर्फ रणविजय का सच सुनेगी बल्कि परिधि को भी उस घर में देखेगी। यह दृश्य तुलसी को पूरी तरह झकझोर देगा और वह मिहिर से मिलकर फैसला करेगी कि अब परिधि को सबक सिखाने का समय आ गया है।

TV Serial Update: क्योंकि सास भी कभी बहू थी में ड्रामा हुआ और दिलचस्प, तुलसी को अपनी ही बेटी से मिलेगा धोखा

दर्शकों के लिए क्या खास?

शो में परिधि, रणविजय और तुलसी की यह तिकड़ी कहानी को और भी पेचीदा बना रही है। एक तरफ परिधि अपनी selfish चालों में व्यस्त है, तो वहीं दूसरी तरफ तुलसी अपने परिवार को बचाने की कोशिश करती नजर आएंगी। वृंदा का किरदार भी इस समय शो का सबसे मजबूत और महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है।

Location :