TV Serial: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में मचने वाला है बड़ा ड्रामा, क्या नॉयना के चक्कर में बिखर जाएगा तुलसी-मिहिर का रिश्ता

टीवी शो “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” के आने वाले एपिसोड्स में एक नाटकीय मोड़ देखने को मिलेगा। नोइना, मिहिर को फंसाने की कोशिश करेगी और गायत्री, तुलसी के मन में शक के बीज बोएगी। हालाँकि, तुलसी अब खुद सब कुछ देखने के लिए अमेरिका जाने का फैसला करेगी।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 25 October 2025, 2:25 PM IST
google-preferred

Mumbai: हाल ही के एपिसोड में दिखाया गया कि नॉयना ने तुलसी की गैरमौजूदगी में मिहिर के करीब आने की कोशिश शुरू कर दी है। परिधि ने अपनी मां तुलसी को मिहिर और नॉयना की रोमांटिक तस्वीरें दिखाई। तस्वीरें देखकर तुलसी परिधि से कहती है कि मिहिर उसे कभी धोखा नहीं देगा और समझ जाती है कि परिधि क्या करने की कोशिश कर रही है।

गायत्री और मुनी का ड्रामा

तुलसी इस दौरान यह भी कहती हैं कि मिहिर कभी किसी को धोखा नहीं देगा। वहीं, ऋतिक को पता चलता है कि मुनी किसी लड़के को 'आई लव यू' लिखकर संदेश भेज रही है। मुनी को समझाने की कोशिश में ऋतिक कहता है कि तुलसी को भी यह बात पता है।

शो में जल्द ही बड़ा मोड़ आने वाला है। गायत्री, जो कि अक्सर तुलसी को परेशान करती रहती हैं, अब तुलसी को बताएंगी कि नॉयना अमेरिका में मिहिर के करीब कैसे रहने की कोशिश कर रही थी।

नॉयना के प्लान को फेल करने की तैयारी

आने वाले एपिसोड में यह दिखाया जाएगा कि नॉयना मिहिर को अपने बेडरूम तक ले जाने की कोशिश करेगी। नशे में मिहिर के सामने नॉयना प्रपोज करती हैं और 'आई लव यू' कहती हैं। मिहिर भी इस पल में भावनात्मक रूप से प्रभावित होने वाले हैं और नॉयना के प्रति अपने प्यार का इजहार करने का मन बनाएंगे।

TV Serial Update: टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में पार्वती की धमाकेदार एंट्री, परिधि इस बात से होगी हैरान

हालांकि यह सब नॉयना के सपनों तक ही सीमित है। तुलसी अपने बच्चों की मदद लेकर अमेरिका जाने का फैसला करती हैं ताकि मिहिर तक पहुंचकर नॉयना के प्लान को फेल कर सकें।

तुलसी का फैसला: अमेरिका जाकर सच्चाई जानना

तुलसी अब तय कर चुकी है कि वह अमेरिका जाकर पूरे मामले की सच्चाई जानकर रहेगी। इस फैसले में उसके बच्चे भी उसका साथ देंगे। जल्द ही दर्शक देखेंगे कि तुलसी अमेरिका जाकर नॉयना की चाल को नाकाम करेगी और मिहिर के साथ अपने रिश्ते को मजबूत बनाएगी।

Serial Update: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में रणविजय और नॉयना ने मचाया धमाल, क्या शांति निकेतन में आए बवाल को हल कर पाएगी तुलसी

दर्शकों के लिए ड्रामा और सस्पेंस

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के आने वाले एपिसोड्स भावनाओं, ड्रामे और सस्पेंस से भरे होंगे। फैंस तुलसी और मिहिर की कहानी को लेकर उत्साहित हैं और जानना चाहते हैं कि नॉयना की साजिश कब तक कामयाब होगी।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 25 October 2025, 2:25 PM IST