Anupama Update: अनुपमा में राही की वजह से मुकाबले में आएगा बड़ा ट्विस्ट, ख्याति और वसुंधरा कसेंगी बहू पर ताने

टीवी सीरियल अनुपमा के रविवार के एपिसोड में राही एक बड़ा ट्विस्ट लेकर आएगी। वह अपनी मां अनुपमा की टीम ‘डांस रानीज’ को बाहर होने से बचाकर ‘जोश अनलिमिटेड’ को एलिमिनेट करेगी। इससे शो में नया ड्रामा बनेगा और परिवार में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू होगा।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 7 September 2025, 3:33 PM IST
google-preferred

Mumbai: टीवी शो अनुपमा का आगामी एपिसोड दर्शकों के लिए रोमांच और भावनाओं से भरा रहेगा। 7 सितंबर 2025 के एपिसोड में राही अपनी मां अनुपमा की टीम ‘डांस रानीज’ को बाहर होने से बचाएगी और दूसरी टीम ‘जोश अनलिमिटेड’ को एलिमिनेट कर देगी। यह ट्विस्ट शो में नया मोड़ लेकर आएगा, क्योंकि कॉम्पटीशन के आयोजक भी यही चाहते हैं कि अनुपमा की टीम आखिरी तक बनी रहे।

मां की रक्षा करते हुए राही का बड़ा बयान

जब अनुपमा अपनी बेटी राही का धन्यवाद करने के लिए हाथ जोड़कर खड़ी होगी, तो राही साफ कहेगी कि उसने कोई अहसान नहीं किया। वह बताएगी कि उसका उद्देश्य अपनी मां को मुकाबले में अंत तक बनाए रखना है ताकि कोई यह आरोप न लगाए कि अनुपमा जानबूझकर हार गई। राही आगे कहेगी कि एक बार उस पर यह आरोप लग चुका है कि उसकी मां ने जानबूझकर हार मान ली थी ताकि वह जीत सके। इसलिए इस बार वह अपनी मां का साथ देकर किसी गलतफहमी से बचाना चाहती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by hindidrama (@anu.pamaa.1) 

स्टेज पर साथ परफॉर्म, फिर तकरार

अनुपमा और राही स्टेज पर एक साथ परफॉर्म करती हैं, लेकिन इसके बाद राही अपनी मां को खरी-खोटी सुनाकर सबको चौंका देती है। यह ड्रामा शो में रिश्तों की जटिलता और भावनात्मक टकराव को उजागर करेगा।

TV Serial Anupama: सीरियल में होगा नया धमाका, क्या राही का डांस छीन लेगा अनुपमा से जीत का खिताब?

परिवार में आरोप-प्रत्यारोप

इधर, ख्याति, पराग और वसुंधरा प्रतियोगिता छोड़कर घर लौटते हैं और वहां राही पर अपनी मां का पक्ष लेने का आरोप लगाते हैं। वे कहते हैं कि राही ने अपनी मां का साथ देकर परिवार की इज्जत घटाई। लेकिन राही स्पष्ट करती है कि उसने परिवार की इज्जत बढ़ाई है। उसका मानना है कि अगर अनुपमा को बाहर कर दिया जाता तो लोग यही कहते कि उसकी मां जानबूझकर हार गई थी।

शो में भावनात्मक और रोमांचक मोड़

यह एपिसोड दर्शकों को रिश्तों की मजबूती, गलतफहमियों और परिवार में होने वाले संघर्षों का अनुभव कराएगा। राही का निर्णय केवल अपनी मां के लिए नहीं, बल्कि समाज में फैली धारणाओं से लड़ने के लिए भी है।

TV Serial Anupama: सीरियल में होगा नया धमाका, क्या राही का डांस छीन लेगा अनुपमा से जीत का खिताब?

Location :