TV Serial Update: ‘अनुपमा को मिटा दूंगी…’ पाखी की कसमें और माही की साजिश, जानें आगे क्या होगा

स्टार प्लस का लोकप्रिय शो अनुपमा जल्द ही दर्शकों के लिए नए ट्विस्ट और ड्रामे लेकर आ रहा है। आने वाले एपिसोड्स में पाखी, अनुपमा को बर्बाद करने की कसम खाती नजर आएगी। वहीं, देविका अपनी गंभीर बीमारी का राज खोलेगी और शो में भावनात्मक मोड़ देखने को मिलेगा।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 2 September 2025, 2:01 PM IST
google-preferred

Mumbai: स्टार प्लस का सुपरहिट शो अनुपमा हमेशा से दर्शकों के बीच चर्चा का विषय रहा है। टीआरपी चार्ट में नंबर वन बने रहने वाले इस शो में अब एक के बाद एक बड़े ट्विस्ट आने वाले हैं। मेकर्स इस बार शो की कहानी को डांस फिनाले की ओर ले जा रहे हैं और इसके जरिए ड्रामा का स्तर और ऊंचा करने की तैयारी कर चुके हैं।

पराग और प्रेम का इमोशनल मोड़

अब तक के एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि पराग अपनी मां से माफी मांग लेता है। वहीं, प्रेम भी पराग के पैरों में गिरकर अपनी गलती मान लेता है। उसे एहसास होता है कि वह सालों से अपने पिता को गलत समझता रहा है। इस भावनात्मक पल ने शो को एक गहराई दी है। दूसरी तरफ पराग अपने बेटे से कहता है कि वह प्रेम की तरह ही अच्छा बेटा बनना चाहता है।

अनुपमा और देविका की जोड़ी

शो में अब गणेश उत्सव का रंग चढ़ने वाला है। अनुपमा और देविका मिलकर इस मौके पर खूब धूम मचाएंगी। दोनों का मस्ती भरा अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आएगा। लेकिन यही चीज पाखी को खटक जाएगी। अनुपमा और देविका की बढ़ती दोस्ती से पाखी को जलन होने लगेगी और वह कसम खा लेगी कि हर हाल में अनुपमा की इज्जत मिट्टी में मिलाकर रहेगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupamaa_rahii) 

देविका की बीमारी का सच

कहानी में आगे बड़ा खुलासा होने वाला है। देविका अनुपमा को बताएगी कि वह गंभीर बीमारी से जूझ रही है और कभी भी उसकी जान जा सकती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anupamaa_rahii) 

यह सुनकर अनुपमा भावुक हो जाएगी और दोनों एक-दूसरे से लिपटकर रो पड़ेंगी। यह पल दर्शकों के लिए काफी इमोशनल होने वाला है।

Anupama Upcoming Twist: प्रार्थना की शादी में पैराग की सरप्राइज एंट्री, क्या होगा परिवार का रिएक्शन?

माही और पाखी की नई चाल

उधर, कहानी में माही भी एंट्री लेकर एक नया खेल रचने की तैयारी करेगी। वह पाखी को बताएगी कि अनुपमा को हराने के लिए उसके पास एक मास्टरप्लान है। यह सुनकर पाखी बेहद खुश हो जाएगी और दोनों मिलकर अनुपमा और उसकी टीम के खिलाफ साजिश रचेंगी। हालांकि, यह प्लान ज्यादा समय तक कामयाब नहीं होगा। अनुपमा और देविका को जैसे ही भनक लगेगी, वे माही की चाल को नाकाम कर देंगी।

फिनाले की ओर बढ़ता शो

डांस फिनाले की तैयारियों के बीच शो में लगातार नाटकीय घटनाएं सामने आएंगी। पाखी और माही की लाख कोशिशों के बावजूद अनुपमा ही फिनाले की विनर बनेगी। वहीं, इस बीच देविका की तबीयत अचानक बिगड़ जाएगी और अनुपमा उसकी मदद के लिए आगे आएगी। यह दिखाएगा कि अनुपमा अपने रिश्तों और दोस्तों के लिए हमेशा खड़ी रहती है, चाहे हालात कितने भी मुश्किल क्यों न हों।

Anupama: हादसे से बचेंगी अनुपमा, राही बनी सहारा, क्या मां-बेटी के रिश्ते की कड़वाहट होगी खत्म?

दर्शकों के लिए बड़ा सरप्राइज

इन नए ट्विस्ट एंड टर्न्स के साथ अनुपमा के आने वाले एपिसोड्स काफी मनोरंजक और भावुक होने वाले हैं। एक तरफ जहां दर्शकों को ड्रामा, साजिश और जलन देखने को मिलेगी, वहीं दूसरी तरफ दोस्ती, त्याग और अपनापन भी शो की ताकत बना रहेगा।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 2 September 2025, 2:01 PM IST