

दिलजीत दोसांझ ने अपनी आगामी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इस खुशी के मौके को फैंस के साथ साझा किया, जिसमें वह मिठाई बांटते नजर आ रहे हैं। फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बॉर्डर 2 की शूटिंग हुई पूरी (Img: Image/Diljit Dosanjh)
New Delhi: बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता और सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह फिल्म की शूटिंग पूरी होने की खुशी में मिठाई बांटते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो ने फैंस के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है।
मिठाई खिलाते दिखे दिलजीत दोसांझ
वीडियो में दिलजीत दोसांझ एक टेंट में मौजूद अपने साथियों को मिठाई खिलाते दिख रहे हैं। उनके चेहरे की मुस्कान इस बात का सबूत है कि यह प्रोजेक्ट उनके दिल के बेहद करीब है। वीडियो में अभिनेता वरुण धवन भी नजर आते हैं, जिन्हें दिलजीत खास तौर पर मिठाई खिलाते हैं। इसके बाद वह अन्य टीम मेंबर्स के साथ भी इस खुशी को साझा करते हैं।
दिलजीत ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी हो चुकी है। करण इस फिल्म में शहीद निर्मल जीत सिंह की भूमिका निभाएंगे।” इस पोस्ट पर वरुण धवन ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, “पा जी, एक शॉट बाकी है, अनुराग पाक बुला रहे हैं।” इस कमेंट ने फैंस को हंसी के साथ-साथ फिल्म के प्रति और भी रोमांचित कर दिया।
शूटिंग को लेकर अपडेट्स शेयर की
इससे पहले फिल्म के अन्य कलाकारों जैसे अहान शेट्टी और वरुण धवन, ने भी सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग को लेकर अपडेट्स शेयर की थीं। अहान ने पुणे में हुई शूटिंग के कुछ खास पल तस्वीरों के माध्यम से साझा किए थे। वहीं वरुण धवन ने एनडीए पुणे में शूटिंग खत्म होने के बाद चाय-बिस्कुट के साथ सेलेब्रेशन किया था।
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं, जो इससे पहले 'केसरी' जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके हैं। यह फिल्म भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है और भारतीय सेना के वीर जवानों की असली कहानियों को बड़े पर्दे पर पेश करेगी। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता द्वारा किया जा रहा है।
गौरतलब है कि ‘बॉर्डर 2’ जेपी दत्ता की 1997 में आई क्लासिक फिल्म ‘बॉर्डर’ का अगला अध्याय है। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। देशभक्ति से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को गर्व और भावनाओं से सराबोर कर देगी, ऐसा माना जा रहा है।