आखिर.. सिंगर अरिजीत सिंह ने ऐसा क्यों कहा कि वो अपने गाने सुनकर डर जाते हैं

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 49वें संस्करण के उद्घाटन के मौके पर मशहूर गायक अरिजीत सिंह ने कहा कि वह अपने ही गाने सुनकर डर जाते हैं। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट…

Updated : 21 November 2018, 4:25 PM IST
google-preferred

पणजी: मशहूर गायक अरिजीत सिंह का कहना है कि वह अपने ही गाने सुनकर डर जाते हैं। 

31 वर्षीय गायक ने यह बात गोवा में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 49वें संस्करण के उद्घाटन के मौके पर कही। 

समारोह के प्रस्तोता अमित साध ने जब अरिजीत से पूछा कि क्या वह अपने गाने सुनते हैं? इस पर अरिजीत ने जवाब दिया, ‘‘मुझे अपने ही गाने सुनकर डर लगता है। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी भी मेरे गाने नहीं सुनती।’’ 

अरिजीत अपने निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'सा' के प्रमोशन के लिए समारोह में आए थे। 

उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, निर्माता करण जौहर और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के प्रमुख प्रसून जोशी समेत कई हस्तियों ने शिरकत की। (भाषा) 

No related posts found.