हिंदी
बारामती एयरपोर्ट पर चार्टर्ड प्लेन क्रैश में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन। पीएम मोदी और अमित शाह कल अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। हादसे की जांच फॉरेंसिक टीम द्वारा की जा रही है।
अजित पवार का निधन (Img- Internet)
Baramati: महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का निधन बुधवार सुबह 8.45 बजे बारामती एयरपोर्ट पर चार्टर्ड प्लेन क्रैश के दौरान हो गया। वे 66 साल के थे। हादसे में उनके सुरक्षाकर्मी, दो पायलट और एक महिला क्रू मेंबर समेत कुल 5 लोगों की मौत हुई। यह घटना महाराष्ट्र और पूरे देश के लिए एक बड़ा झटका है।
अजित पवार का अंतिम संस्कार कल सुबह 11 बजे बारामती के विद्या प्रतिष्ठान में किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, अंतिम यात्रा सुबह 9 बजे निकाली जाएगी। अंतिम संस्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। इसके अलावा, कई वरिष्ठ राजनेता और पवार परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने अजित पवार के निधन पर शरद पवार से फोन पर बात की और अपनी संवेदना व्यक्त की। शरद पवार बारामती हॉस्पिटल भी पहुंचे, जहां अजित और अन्य मृतकों के शव रखे गए हैं। पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह कल बारामती पहुंचकर अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।
घटना स्थल बारामती पर फॉरेंसिक टीम पहुंची। साथ ही महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार और NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले बारामती में पवार परिवार के सदस्यों से मिलते ही भावुक हो गईं।
विमान दुर्घटना
एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने बताया कि हादसे के समय बारामती एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी खराब थी। जब ATC ने पायलट से रनवे दिखाई दे रहा है या नहीं, पूछा तो पहले “न” में जवाब मिला। इसके बाद विमान ने गो-अराउंड किया।
नायडू ने कहा कि दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश में ATC से अनुमति मिलने के बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मिनिस्टर ने पुष्टि की कि इस हादसे की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है और जांच जारी है। नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल भी पुणे से बारामती पहुंचे और जांच में शामिल हुए।
अजित पवार के निधन पर महाराष्ट्र और केंद्र की राजनीति में शोक की लहर दौड़ गई। पवार की राजनीतिक और सामाजिक सेवाओं को याद किया जा रहा है। उनके निधन ने राज्य में गहरी संवेदना और सदमे का माहौल बना दिया है।
अजित पवार का निधन महाराष्ट्र की राजनीति और देश के लिए एक बड़ी क्षति है। उनके अंतिम संस्कार में उच्च राजनीतिक हस्तियों की उपस्थिति उनके योगदान और प्रभाव को दर्शाती है। साथ ही विमान दुर्घटना की जांच पूरी पारदर्शिता और सावधानी के साथ होगी।