Ajit Pawar Plane Crash: पायलट की सूचना, ATC ने दी लैंडिंग की इजाजत… फिर क्यों हुआ विमान हादसा? पढ़ें पूरी जानकारी

अजित पवार से जुड़े विमान हादसे को लेकर जांच में बड़ी जानकारी सामने आई है। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक पायलट ने लैंडिंग से पहले एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को स्थिति की जानकारी दी थी, जिसके बाद विमान को उतरने की अनुमति दी गई। DGCA और संबंधित एजेंसियां हादसे के हर पहलू की जांच में जुटी हैं।

Updated : 28 January 2026, 12:30 PM IST
google-preferred

Baramati: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार का विमान आज सुबह बारामती में लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा आज बुधवार, 28 जनवरी 2026 को करीब 8:45 बजे हुआ, जब वह मुंबई से बारामती निजी कार्यक्रमों के लिए उड़ान भर रहे थे।

राज्य सरकार और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के अनुसार चार्टर्ड प्लेन लैंडिंग की कोशिश के दौरान रनवे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें विमान ने आग पकड़ ली और पूरी तरह से जल गया।

Ajit Pawar Death: अजित पवार के निधन पर देशभर में फैला शोक, जानें किसने क्या कहा?

पायलट सूचना के बाद लैंडिंग का प्रयास

घटना के पहले पायलट ने एटीसी (Air Traffic Control) से लैंडिंग की अनुमति प्राप्त की थी और विमान बारामती एयरपोर्ट की ओर नियंत्रित तरीके से लेकर आ रहा था। हालांकि, लैंडिंग के अंतिम चरण में विमान का संतुलन बिगड़ गया और यह रनवे के पास ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे भीषण विस्फोट और आग देखी गई, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 4–5 जोरदार धमाकों की आवाज़ें आईं और क्रैश साइट पर धुआँ और मलबा फैल गया था।

सभी सवारियों की मौत, DGCA जांच तेज

इस दर्दनाक दुर्घटना में अजीत पवार के साथ कुल पांच लोग सवार थे- जिनमें पायलट, क्रू मेंबर्स, निजी सुरक्षा अधिकारी और एक परिचारक शामिल हैं। अधिकारियों ने पुष्टि की कि किसी भी सवारी ने बचाया नहीं गया।
DGCA और AAIB की टीम के द्वारा तत्काल जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक एजेंसियों के बयान के अनुसार, तकनीकी खराबी, खराब मौसम, विमान नियंत्रण में चूक और एटीसी-पायलट संपर्क के संचार रिकॉर्ड को प्राथमिक रूप से खंगाला जा रहा है।

Ajit Pawar: महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार की विमान हादसे में मौत, 4 अन्य भी मारे गये, जानिये कैसे हुआ प्लेन क्रैश?

राजनीतिक और सामाजिक असर

अजीत पवार के आकस्मिक निधन से महाराष्ट्र राजनीति में एक गहरा धक्का लगा है। राज्य भर के नेताओं, समर्थकों और आम जनता ने शोक प्रकट किया है, वहीं राजनीतिक वरिष्ठों और फिल्म-मनोरंजन जगत के प्रसिद्ध हस्तियों ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

Location : 
  • Baramati

Published : 
  • 28 January 2026, 12:30 PM IST

Advertisement
Advertisement