हिंदी
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के कद्दावर नेता अजित पवार के विमान दुर्घटना में निधन के बाद राज्य की राजनीति में तेज हलचल मच गई है। एक ओर जहां पार्टी शोक में डूबी है, वहीं दूसरी ओर NCP के भीतर नेतृत्व और भविष्य को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट
क्या सुनेत्रा पवार बनेगी डिप्टी सीएम?
Mumbai: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के कद्दावर नेता अजित पवार के विमान दुर्घटना में निधन के बाद राज्य की राजनीति में तेज हलचल मच गई है। एक ओर जहां पार्टी शोक में डूबी है, वहीं दूसरी ओर NCP के भीतर नेतृत्व और भविष्य को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने खुलकर अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को आगे लाने की मांग शुरू कर दी है।
एनसीपी नेताओं का मानना है कि सुनेत्रा पवार को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल कर पार्टी को स्थिरता दी जानी चाहिए। वरिष्ठ एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री नरहरि झिरवाल ने कहा कि यह केवल पार्टी नेताओं की नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं और आम जनता की भी भावना है। उन्होंने संकेत दिए कि सुनेत्रा पवार को नेतृत्व की भूमिका सौंपने पर पार्टी गंभीरता से विचार कर सकती है।
अजित पवार के बेहद करीबी माने जाने वाले झिरवाल ने कहा कि अजित पवार के निधन से जो राजनीतिक शून्य पैदा हुआ है, उसे भरने के लिए सुनेत्रा पवार का आगे आना जरूरी है। उन्होंने कहा, “लोग चाहते हैं कि ‘वहिनी’ मंत्रिमंडल में शामिल हों। हम नेतृत्व से इस विषय पर चर्चा करेंगे और फैसला लिया जाएगा।” यह बयान ऐसे समय आया है जब महायुति सरकार (BJP-शिवसेना-NCP) के भीतर भी संतुलन बनाए रखना एक बड़ी चुनौती बन चुका है।
राजनीतिक गलियारों में सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि क्या सुनेत्रा पवार को सीधे डिप्टी सीएम जैसे बड़े पद की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। हालांकि इस पर अभी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन पार्टी के अंदरखाने में इसे लेकर चर्चा तेज है। माना जा रहा है कि यदि ऐसा होता है तो यह सहानुभूति, संगठनात्मक स्थिरता और पवार परिवार की राजनीतिक विरासत—तीनों का संतुलन साधने की कोशिश होगी।
इस पूरे घटनाक्रम के बीच विपक्षी NCP (शरदचंद्र पवार) के सुर भी नरम होते दिख रहे हैं। महाराष्ट्र NCP-शरद के अध्यक्ष शशिकांत शिंदे ने संकेत दिए कि दोनों गुटों के संभावित विलय पर बातचीत के दरवाजे खुले हैं। उन्होंने कहा कि अजित पवार स्वयं चाहते थे कि पार्टी और पवार परिवार एकजुट रहे।
यदि दोनों NCP गुटों का विलय होता है, तो यह महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर साबित हो सकता है। इससे न केवल विपक्ष और सत्ता पक्ष के समीकरण बदलेंगे, बल्कि महायुति सरकार की दिशा और मजबूती पर भी असर पड़ेगा।
DN Exclusive: अजित पवार के बाद महाराष्ट्र की सत्ता में अगला चेहरा कौन? इस नाम को लेकर चर्चा तेज
अजित पवार के निधन के बाद सुनेत्रा पवार को आगे लाने की मांग केवल भावनात्मक नहीं, बल्कि पूरी तरह राजनीतिक है। यह फैसला तय करेगा कि NCP भविष्य में किस दिशा में जाएगी—और क्या महाराष्ट्र को एक नई महिला डिप्टी सीएम मिलने जा रही है।