हिंदी
अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना कैण्ट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जमीन विवाद में हुई मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या की आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पढिए पूरी खबर
गोरखपुर: जनपद में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना कैण्ट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जमीन विवाद में हुई मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या की आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्ता के खिलाफ विधिक कार्रवाई तेज कर दी है।
क्या है पूरी खबर?
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर चल रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी थाना कैण्ट के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। थाना कैण्ट में पंजीकृत मुकदमा संख्या 432/2025, धारा 105 बीएनएस से संबंधित अभियुक्ता कबूतरी देवी पत्नी दीनानाथ प्रजापति को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। अभियुक्ता मूल रूप से ग्राम दुलहरा, थाना झंगहा की निवासी है, जबकि वर्तमान में ग्राम रामगढ़, थाना रामगढ़ताल क्षेत्र में रह रही थी।
जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद
पुलिस के अनुसार, वादी द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया था कि जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद के दौरान अभियुक्ता ने वादी के पिता से कहासुनी की, गाली-गलौज की और मारपीट कर दी। इस मारपीट में वादी के पिता की हालत गंभीर हो गई और बाद में उनकी मृत्यु हो गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पर्याप्त साक्ष्य मिले, जिसके आधार पर अभियुक्ता की तलाश की जा रही थी। शुक्रवार को पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए अभियुक्ता को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की जा रही है और मामले से जुड़े अन्य तथ्यों की भी गहन जांच की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र राम, महिला आरक्षी रूबीना और महिला आरक्षी मीना पाल शामिल रहीं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। जमीन विवाद जैसी घटनाओं में कानून हाथ में लेने वालों के विरुद्ध कठोर कदम उठाए जाएंगे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।