Barabanki News: लाखों के निर्माण से बना अन्नपूर्णा भवन बंद, नहीं शुरू हो सका राशन वितरण

मधनापुर में मनरेगा योजना के तहत करीब 8 लाख रुपये की लागत से बना अन्नपूर्णा भवन, जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण 8 माह से बंद पड़ा है। राशन वितरण शुरू न होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें एक किलोमीटर दूर दूसरे गांव जाकर राशन लेना पड़ता है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

Barabanki: बाराबंकी की ग्राम पंचायत मधनापुर में मनरेगा योजना के तहत करीब 8 लाख रुपये की लागत से बना अन्नपूर्णा भवन, जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण 8 माह से बंद पड़ा है। राशन वितरण शुरू न होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें एक किलोमीटर दूर दूसरे गांव जाकर राशन लेना पड़ता है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

बता दें कि इस भवन का लोकार्पण 3 फरवरी को तत्कालीन खंड विकास अधिकारी द्वारा किया गया था। उस समय ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया था कि अब से राशन का वितरण यहीं से होगा। लेकिन लोकार्पण के महीनों बाद भी भवन में ताला लटका है और कोटेदार अपने घर से ही राशन वितरण कर रहा है, जो कि मधनापुर से लगभग एक किलोमीटर दूर है।

ग्रामीण लवलेश, चंद्रशेखर, पवन वर्मा, संतोष कुमार व पवन शुक्ला ने बताया कि उन्हें हर महीने कोटेदार के गांव जाकर राशन लेने में कठिनाई होती है। खासकर बुजुर्गों और महिलाओं को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ती है। इस संबंध में प्रधान प्रतिनिधि शैलेन्द्र विक्रम शुक्ल का कहना है कि कोटेदार ने अब तक यहां से राशन बांटने के लिए कोई संपर्क नहीं किया है। वहीं पूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी और जल्द ही अन्नपूर्णा भवन से ही राशन वितरण शुरू कराया जाएगा।

Location :