Barabanki News: लाखों के निर्माण से बना अन्नपूर्णा भवन बंद, नहीं शुरू हो सका राशन वितरण
मधनापुर में मनरेगा योजना के तहत करीब 8 लाख रुपये की लागत से बना अन्नपूर्णा भवन, जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण 8 माह से बंद पड़ा है। राशन वितरण शुरू न होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें एक किलोमीटर दूर दूसरे गांव जाकर राशन लेना पड़ता है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।