मॉरीशस के पीएम के साथ बैठक में बोले मोदी, “हम केवल साझेदार नहीं, बल्कि परिवार”, गिफ्ट में दी ये चीज़

मॉरीशस के पीएम डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने पीएम मोदी से डिएगो गार्सिया सहित चागोस द्विप समूह पर चर्ची की। अमेरिका और ब्रिटेन से जुड़ा यह विवाद मॉरीशस के साथ ही भारत के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है। ऐसे में मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी से इस पर चर्चा की। ऐसे में अब अमेरिका और ब्रिटेन की बेचैनी बढ़ सकती है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 11 September 2025, 5:50 PM IST
google-preferred

Varanasi: काशी में द्विपक्षीय वार्ता के दौरान मॉरीशस के पीएम डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने पीएम मोदी से डिएगो गार्सिया सहित चागोस द्विप समूह पर चर्ची की। अमेरिका और ब्रिटेन से जुड़ा यह विवाद मॉरीशस के साथ ही भारत के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है। ऐसे में मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी से इस पर चर्चा की। ऐसे में अब अमेरिका और ब्रिटेन की बेचैनी बढ़ सकती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे अपने संसदीय क्षेत्र में आपका स्वागत करने का अवसर मिल रहा है। चीन काल से काशी भारत की सभ्यता और सांस्कृतिक आत्मा का प्रतीक रही है। हमारी संस्कृति और संस्कार सदियों पहले भारत से मॉरीशस पहुंचे और वहां की जीवन-पद्धति में रच-बस गए। काशी में मां गंगा की अविरल धारा की तरह, भारतीय संस्कृति का अविरल प्रवाह मॉरीशस को समृद्ध करता रहा है और आज, जब हम मॉरीशस के साथियों का काशी में स्वागत कर रहे हैं, तो यह सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक मिलन है इसलिए मैं गर्व से कहता हूं कि भारत और मॉरीशस सिर्फ पार्टनर नहीं बल्कि एक परिवार है।

मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की राजकीय यात्रा पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने स्‍पष्‍ट क‍िया क‍ि इस यात्रा के प्रमुख परिणामों में से एक मॉरीशस को एक विशेष आर्थिक पैकेज की पेशकश करने का हमारा निर्णय है। इसमें पोर्ट लुइस के बंदरगाह का विकास, चागोस समुद्री संरक्षित क्षेत्र की निगरानी के लिए विकास और सहायता, अनुदान के रूप में मिश्रित वित्तीय सहायता और प्रमुख परियोजनाओं के लिए क्रेडिट लाइन सहित कई तत्व शामिल हैं।

भारत और मॉरीशस के बीच स्थानीय मुद्राओं में व्यापार पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया क‍ि यह एक ऐसी चीज़ है जिस पर पहले ही सहमति बन चुकी है। लेकिन अब, दोनों देशों के केंद्रीय बैंकों के बीच चर्चा चल रही है।

Location : 
  • Varanasi

Published : 
  • 11 September 2025, 5:50 PM IST

Advertisement
Advertisement