वाराणसी में मोदी की जीत पर सियासी बवाल: कांग्रेस ने लगाया ‘वोट चोरी’ का आरोप, बीजेपी ने बताया लोकतंत्र का अपमान
लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट से जीत पर कांग्रेस ने सवाल खड़े कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने दावा किया है कि मोदी की जीत ‘वोट चोरी’ और ‘धांधली’ का नतीजा है। इस पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस को लोकतंत्र का अपमान करने वाला बताया है। चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं, जिससे देश की राजनीति में नया विवाद गहराता जा रहा है।